किस्मत चमकाएंगे गुरुवार को किए गए पीतल के बर्तन से जुड़े ये उपाय

पूजा के दौरान पीतल के बर्तनों का बहुत महत्व माना जाता हैं और इन्हें काम में लिया जाता हैं। किसी भी मांगलिक कार्यों में पीतल के बर्तनों का इस्तेमाल होता ही हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पीतल के ये बर्तन आपकी सभी परेशानियों को दूर भी कर सकते हैं। जी हां, शास्त्रों में पीतल के बर्तन से जुड़े कुछ उपाय बताए गए हैं जिनका गुरुवार के दिन पालन कर अपनी किस्मत चमकाई जा सकती हैं। तो आइये जानते हैं उन उपायों के बारे में।

ऐसा करेंगे तो बढ़ेगा धन-ऐश्‍वर्य

अगर मान-सम्‍मान और धन-ऐश्‍वर्य की कामना हो तो भी पीतल आपके बड़े काम का है। इसके ल‍िए आपको प्रत्‍येक गुरुवार को माता वैभव लक्ष्‍मी की पूजा करनी होगी। लेक‍िन ध्‍यान रखना होगा क‍ि आपको देवी मां के सामने पीतल के पात्र में शुद्ध घी का दीपक ही जलाना चाहिए। ऐसा करने से माता वैभव लक्ष्‍मी की कृपा से समाज और कार्यक्षेत्र में आपके मान-सम्‍मान और धन-ऐश्‍वर्य में वृद्धि होगी। साथ ही मनोवांछित सभी कामनाओं की पूर्ति होती है।

दूर न हो रही हों लाइफ की टेंशन तो

ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार अगर आपकी लाइफ की टेंशन दूर न हो रही हो तो पीतल की कटोरी में दही भरकर रखें। ध्‍यान रखें क‍ि इसे आप अपने बेडरूम में बेड के नीचे रखें। अगली सुबह इस दही को किसी पेड़ में डाल दें। इससे लाइफ की सारी टेंशन दूर हो जाती है। इसके अलावा मनोवांछित कामनाओं की पूर्ति के ल‍िए गुरुवार के दिन पीतल के कलश में चने के दाल को भरकर श्रीहर‍ि को अर्पित करें। मान्‍यता है क‍ि ऐसा करने से मनोवांछित सभी कामनाओं की पूर्ति होती है।

अगर भाग्‍य न दे रहा हो साथ

अगर आपके सारे काम बनते-बनते ब‍िगड़ने लगे। यानी क‍ि आपका भाग्य आपका साथ नहीं दे रहा या भाग्य सोया हुआ है तो भाग्योदय के लिए आपको पीतल की कटोरी का प्रयोग करना चाहिए। इसके लि‍ए पीतल की कटोरी में रात भर के ल‍िए चने की दाल को भिगोकर अपने सिराहने रखना होगा। सुबह-सवेरे उठकर इस दाल के साथ गुड़ मिलाकर किसी गाय को खिला दें। ऐसा न‍ियम‍ित रूप से प्रत्‍येक गुरुवार को करें। मान्‍यता है इससे सारे काम बनने लगते हैं।

पैसों की समस्‍या झेल रहे हों तो

ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार अगर आपकी लाइफ में पैसों संबंधी समस्‍या हो तो पीतल इसमें आपकी काफी मदद कर सकता है। इसके लिए आपको पीतल के पात्र में शुद्ध घी रखकर उसे कृष्‍ण-कन्‍हैया को चढ़ाना चाहिए। इसके बाद इस प्रसाद रूपी घी को जरूरमंदों में बांटकर थोड़ा सा प्रसाद स्‍वयं के ल‍िए रख लेना चाहिए। ऐसा हर गुरुवार को न‍ियमपूर्वक करने से जीवन में कभी भी पैसों की कमी नहीं होती।