कृष्ण भक्तों के लिए कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बहुत महत्व रखता हैं जिस वे पूरे साल इन्तजार करते हैं। भक्तों द्वारा यह पावन पर्व बहुत धूमधाम से मनाया जाता हैं। लेकिन इस बार कोरोना के चलते कुछ नियमों के साथ ही यह उत्सव मनाया जाएगा। आज के दिन भक्त कृष्ण को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद लेते हैं जिससे जीवन में शुभ संचार हो। इसलिए आज हम आपके लिए कृष्ण जन्माष्टमी के दिन किए जाने वाले कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जो आपका घर सुख-समृद्धि से भर देंगे। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।
नारियल और बादाम का उपाय
जन्माष्टमी से शुरू कर 27 दिन लगातार नारियल व बादाम किसी कृष्ण मंदिर में चढ़ाने से सभी इच्छाएं पूरी हो सकती हैं। यदि पैसे की समस्या चल रही हो तो जन्माष्टमी पर सुबह स्नान आदि करने के बाद राधाकृष्ण मंदिर जाकर दर्शन करें व पीले फूलों की माला अर्पित करें। इससे आपकी परेशानी कम हो सकती है।
धन वृद्धि के लिए उपाय
जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण को पान का पत्ता भेंट करें और उसके बाद इस पत्ते पर रोली (कुमकुम) से श्री यंत्र लिखकर तिजोरी में रख लें। इस उपाय से धन वृद्धि के योग बन सकते हैं। भगवान श्रीकृष्ण को सफेद मिठाई या खीर का भोग लगाएं। इसमें तुलसी के पत्ते अवश्य डालें। इससे भगवान श्रीकृष्ण जल्दी ही प्रसन्न हो जाते हैं।
तुलसी की माला
कृष्ण मंदिर जाकर तुलसी की माला से नीचे लिखे मंत्र की 11 माला जप करें। इस उपाय से आपकी हर समस्या का समाधान हो सकता है।
मंत्र : क्लीं कृष्णाय वासुदेवाय हरि:परमात्मने प्रणत:क्लेशनाशाय गोविंदय नमो नम:।
ऐसे प्रसन्न करें माता लक्ष्मी और कृष्ण दोनों को
भगवान श्रीकृष्ण को पीतांबर धारी भी कहते हैं, जिसका अर्थ है पीले रंग के कपड़े पहनने वाला। जन्माष्टमी पर पीले रंग के कपड़े, पीले फल व पीला अनाज दान करने से भगवान श्रीकृष्ण व माता लक्ष्मी दोनों प्रसन्न होते हैं। जन्माष्टमी की रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का केसर मिश्रित दूध से अभिषेक करें तो जीवन में सुख-समृद्धि आने के योग बन जाते हैं। जन्माष्टमी को शाम के समय तुलसी को गाय के घी का दीपक लगाएं और ऊं वासुदेवाय नम: मंत्र बोलते हुए तुलसी की 11 परिक्रमा करें।