हर व्यक्ति के जीवन में कई परेशानियां आती हैं जिनसे वह मुक्ति चाहता हैं। ऐसे में ग्रहों की दशा, व्यक्ति की किस्मत आदि चीजों का बड़ा महत्व माना गया हैं। ग्रहों की बदलती स्थिति व्यक्ति के जीवन में कई बदलाव लाती हैं। ऐसे में आपको जरूरत हैं कुछ ज्योतिषीय उपायों की मदद लेने की जो आपके दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदलने का काम करें। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए राई के कुछ टोटके लेकर आए हैं जो आपके घर में सुख-शांति के साथ समृद्धि भी बढ़ा सकते हैं। तो आइये जानते हैं राय के इन ज्योतिषीय उपायों के बारे में।
बनने लगेंगे सभी कार्य
अगर आपके बनते काम बिगड़ रहे हैं तो गुरुवार को राई का दान आपके लिए काफी शुभ होगा। ऐसा करने से आपके सभी कार्य बनने लगेंगे और कार्यों में आ रही रुकावटें भी दूर होंगी। साथ ही आपका दिन भी शुभ रहेगा।
कर्ज से मिलेगी मुक्ति
अगर आप कर्ज से परेशान हैं और आप मुक्ति चाहते हैं तो राई का यह टोटका आपकी समस्या का समाधान करेगा। इसके लिए शुक्ल पक्ष के पहले शनिवार की रात को आप दोनों मुट्ठियों में राई लें और चौराहे पर पूर्व दिशा की ओर मुंह करें और दाएं हाथ की राई को बाएं तरफ और बाएं हाथ की राई को दाईं तरफ फेंक दें। इसके बाद चौराहे पर सरसों के तेल का दोमुखी दीपक जला दें। फिर सीधे घर चले आएं और पीछे मुडकर ना देखें। ऐसा करने से आपको कर्ज से मुक्ति मिलेगी।
व्यापार में होगी वृद्धि
व्यापर या दुकान में वृद्धि के लिए रविवार के दिन तीन अलग-अलग छोटे बर्तन में राई, काले तिल और साबुत धनिया को अपने व्यापार स्थल या फिर दुकान में किसी जगह पर रख दें। ऐसा करने से आपके व्यापार में वृद्धि होने लगेगी। साथ ही दुकान पर ग्राहकों की संख्या में वृद्धि होने लगेगी।
बुरी नजर का दोष होगा खत्म
अगर आपके परिवार में कोई सदस्य बुरी नजर से पीड़ित है तो उसके लिए सबसे पहले आप आम की लकड़ी की आग जलाएं। इसके बाद सात राई के दाने, सात लाल मिर्च और सात ही नमक की डली लें। इन तीनों को बाएं हाथ से पीड़ित के ऊपर से सात बार वार लें और इनको आग में डाल दें। ऐसा करने से बुरी नजर का दोष खत्म हो जाएगा।
दुर्भाग्य को बदलेगा सौभाग्य में
अगर किस्मत आपका साथ नहीं दे रही है तो राई का यह उपाय आपको दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदल सकता है। इसके लिए आप सबसे पहले एक घड़े में पानी भरें और उसमें कुछ राई के पत्ते डाल दें। फिर शनिवार के दिन उस जल से स्नान करें। ऐसा करने से आपका बुरा समय खत्म हो जाएगा और साथ ही दरिद्रता और रोग भी खत्म होंगे।