सरकारी नौकरी की चाहत को पूरा करेंगे पौष माह के ये उपाय

अक्सर देखा जाता है कि कई लोग सालों से सरकारी नौकरी की चाहत रखते हुए तैयारी करते हैं लेकिन उनकी यह चाहत पूरी नहीं हो पाती हैं। ऐसे में उनके लिए पौष का यह महीना बहुत शुभ हैं जो कि उत्तम स्वास्थ्य और मान-सम्मान की प्राप्ति के लिए जाना जाता है। इसलिए आज हम आपके लिए पौष मास के ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जो आपकी सरकारी नौकरी की चाहत को पूरा करने में मदद करेंगे। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

- सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद भगवान सूर्यदेव को तांबे के लोटे में जल और गुड़ मिलाकर अर्घ्य देना चाहिए और अर्घ्य देने वाले स्थान पर ही 3 बार परिक्रमा करनी चाहिए।

- हो सके तो नारंगी और लाल रंग का प्रयोग अधिक से अधिक करना चाहिए।

- रविवार के दिन सुबह के समय तांबे के बर्तन, गुड़ और लाल वस्त्र का दान करना चाहिए, क्योंकि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रविवार का दिन सूर्यनारायण भगवान का होता है।

- प्रतिदिन अपने माता-पिता के चरण स्पर्श करने चाहिए, ऐसा करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है।

- भोजपत्र पर 3 बार गायत्री मंत्र लाल चंदन से लिखकर अपने पर्स में रखें।

- लाल चंदन की माला से गायत्री मंत्र का सूर्य के समक्ष जाप करें।