अपरा एकादशी के ये उपाय दिलाएँगे अपार धन, जानें और जरूर आजमाए

ज्येष्ठ कृष्ण एकादशी को अपरा एकादशी या अचला एकादशी के रूप में जाना जाता हैं जो कि आज हैं। आज के दिन सभी भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करते हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने की ख्वाहिश करते है। इसी के साथ ही ज्योतिष के अनुसार आज के दिन किए गए उपाय आपको अपार धन-संपदा का स्वामी बनाते हैं। इसलिए आज हमअपरा एकादशी के दिन किये जाने वाले उपायों की जानकारी लेकर आए हैं जो आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होंगे। तो आइये जानते है इन उपायों के बारे में।

- पीपल में भगवान विष्णु का वास माना गया है। इसलिए एकादशी पर पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं।

- विष्णु भगवान के मंदिर में जाकर अन्न (गेहूं, चावल आदि) का दान करें। बाद में इसे गरीबों में बांट दें।

- भगवान विष्णु को पीतांबरधारी कहते हैं, इसलिए एकादशी पर उन्हें पीले वस्त्र अर्पित करना चाहिए।

- गाय के कच्चे दूध (बिना उबला) दूध में केसर मिलाकर भगवान विष्णु का अभिषेक करें।

- एकादशी पर भगवान विष्णु को खीर, पीले फल या पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएं।

- अगर आप धन लाभ चाहते हैं तो एकादशी पर भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की भी पूजा करें।

- एकादशी पर दक्षिणावर्ती शंख में गंगाजल भरकर उससे भगवान विष्णु का अभिषेक करें।

- एकादशी की शाम तुलसी के पौधे के सामने गाय के शुद्ध घी का दीपक लगाएं और तुलसी के पौधे को प्रणाम करें।

- एकादशी पर भगवान विष्णु को तुलसी की माला अर्पित करें। इससे भी भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं।

- इस दिन भगवान विष्णु को कमल का फूल या अन्य कोई पीले रंग का फूल चढ़ाना शुभ रहता है।

- एकादशी पर भगवान विष्णु को हरश्रंगार का इत्र अर्पित करें। इससे भी आपकी हर कामना पूरी हो सकती है।