अक्सर देखा जाता हैं कि लोग अपने कार्यों में विफलता के लिए अपनी किस्मत को दोष देते हुए नजर आते हैं। लेकिन आपका यह जानना भी जरूरी हैं कि खराब किस्मत का कारण आपके कर्म ही हैं। जी हां, वास्तु के अनुसार कई काम ऐसे हैं जिन्हें हम दैनिक दिनचर्या में करते हैं और वे खराब किस्मत का कारण बनते हुए तरक्की में बाधक बनती हैं। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे काम बताने जा रहे हैं जिन्हें करने से व्यक्ति खुद के अवनति का मार्ग प्रशस्त करता हैं और इन कामों को करने से बचना चाहिए।
बिस्तर पर बैठकर खाना
शास्त्रों में बिस्तर पर बैठकर खाना, बीमारियों का घर माना गया है। वास्तु के अनुसार बिस्तर पर बैठकर कभी भोजन नहीं करना चाहिए। इससे आपके घर में अशांति फैलती है और घर में रहने वाले सदस्यों के ऊपर भी कर्ज चढ़ता है। माना जाता है कि बिस्तर पर बैठकर खाना बीमारियों को न्यौता देने के बराबर है। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो इस आदत को सुधार लें।
रसोई में न करें ऐसी गलती
कुछ लोगों की आदत होती है रसोई में जूठे बर्तन छोड़ देते हैं। या फिर बर्तनों में बचा हुआ खाना भी यूं ही छोड़ देते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो समझ लीजिए कि अपना ही नुकसान कर रहे हैं। अगर आप रात में बर्तन साफ नहीं कर सकते हैं तो उन्हें ऐसे ही पानी से धोकर रख दें। रसोई में जूठे बर्तन छोड़ देना मां अन्नपूर्णा का अपमान माना जाता है। साथ ही जूठे बर्तन से एक प्रकार की नेगेटिव एनर्जी निकलती है जो कि आपके जीवन में तनाव पैदा करती है। रात में बर्तन को साफ करके सोने से धन की हानि भी रुकती है।
रात को सोने से पहले करें यह काम
रात को सोने से पहले घर की रसोई में एक बाल्टी पानी भरकर रख देते से चमत्कारिक लाभ होते हैं और आपको कर्ज से मुक्ति मिलती है। वहीं बाथरूम में बाल्टी भरकर रखने से आपके जीवन में तरक्की के रास्ते खुलने लगते हैं। कहा जाता है कि बाथरूम में बाल्टी भरकर रखने से मां लक्ष्मी भी आपके ऊपर प्रसन्न होती हैं और आपके घर में धन की भरमार रहती है।
सूर्यास्त के बाद न करें ऐसा
सूर्यास्त के बाद भूलकर भी किसी के मांगने पर भी दूध, दही, प्याज और नमक नहीं देना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि सूर्यास्त के बाद ये वस्तुएं किसी को देने से आपके घर की बरकत चली जाती है और मां लक्ष्मी आपसे नाराज हो जाती हैं। सुख समृद्धि समाप्त हो जाती है।
घर में पूजा स्थल में रोजाना करें यह काम
घर का ईशान कोण सबसे पवित्र स्थान माना जाता है और इसी कोने में घर का पूजा स्थल बनाना सबसे उचित माना जाता है। ईशान कोण में सदैव कलश में या फिर किसी छोटे से पात्र में जल भरकर रखें। ऐसा करना घर में रहने वाले लोगों के लिए शुभ माना जाता है और उनके सभी कार्य बनने लगते हैं। रोजाना इस जल को बदलते रहें और पानी को पौधों में डाल दें।
मुख्य द्वार पर भूलकर भी न करें ऐसा
घर के मुख्य द्वार के पास भूलकर भी कूडे़दान नहीं रखना चाहिए। कहा जाता है कि घर के बाहर कूडे़दान रखने से पड़ोसियों के साथ आपके संबंध खराब होते हैं। ऐसा करने से पड़ोसी भी आपके शत्रु बन जाते हैं। इसलिए भूलकर भी घर के बाहर कूड़ा या कूड़ेदान नहीं रखना चाहिए।
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। lifeberrys हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से संपर्क जरुर करें।)