लौंग-नींबू के ये उपाय दिलाएँगे आपको परेशानियों से छुटकारा, जानें किस तरह ले इन्हें काम में

ज्योतिष शास्त्र में जीवन में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए कई उपाय बताए गए हैं और इन उपायों की मदद से जीवन की परेशानियों से छुटकारा पाया जा सकता हैं। आज हम आपको लौंग-नींबू से जुड़े कुछ ऐसे ही ज्योतिषीय उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जो जीवन की कई परेशानियों को दूर कर हमारे जीवन को खुशियों से भर देते हैं। तो आइये जानते है लौंग-नींबू के इन ज्योतिषीय उपायों के बारे में।

* नजर लगने पर निम्बू के अंदर 4 लोंग को लगा ले और बाद में उसे उस व्यक्ति के उपर से 7 बार उसार ले और बीच चोराहे में जाकर फेंक दे। ऐसा करने से बुरी नजर उतर जाएगी।

* व्यापार में वृद्धि के लिए भी नीबू के साथ 11 लोंग को लगा दे और सुबह उठते ही उसे अपनी विपरीत दिशा में फेंकते हुए अच्छे कारोबार की कामना कर ले ऐसा करने से कारोबार अच्छा चलेगा।

* काम को सफल बनाने के लिए घर से निकलने से पहले लोंग और निम्बू को दरवाजे पर रखे और घर से निकलने से पहले उन पर अपना दांया पैर रखे और बाहर निकलते ही विपरीत दिशा में फेंक दे

* घर से नकारात्मकता को दूर करने के लिए एक निम्बू के 4 टुकड़े कर दे और उन टुकडो पर 7 लोंग लगा ले और उसे पूरे घर में लेकर घूम ले और बीच चोराहे में डाल दे।

* बीमार व्यक्ति को ठीक करने के लिए एक निम्बू में सुई को लगा दे और लोंग को हाथ में ले ले और बीमार व्यक्ति के उपर से 7 बार उसार ले ऐसा करने से उसकी बीमारी दूर चली जाएगी।