आने वाले बुरे समय का संकेत है ये बातें, जानें और सतर्क रहें

अक्सर आपने अपने बड़ो को घर में कहते हुए सुना होगा कि यह तो अपशगुन हो गया। जी हाँ, कभीकभार कुछ काम अनायास ही ऐसे हो जाते है जिनको अपशगुन माना जाता हैं। इसका उल्लेख शास्त्रों में मिलता हैं जिसमें बताया गया है कि कुछ संकेत है जो आपके आने वाले बुरे समय को बताते हैं और ऐसे में उन्हें जानकार सतर्क रहने में ही भलाई हैं। आज हम आपको उन्हीं संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आने वाले बुरे समय को दर्शाते हैं। तो आइये जानते है इन संकेतों के बारे में।

* पुरानी मान्यता के अनुसार यदि घर में कोई मुसीबत आने वाली हो तो इसका असर सबसे पहले घर में लगे तुलसी के पौधे पर होता है। तुलसी का पौधा बिलकुल सूख जता है जिसे घर में मुसीबत, दरिद्रता आने के संकेत माना जाता है।

* बार-बार दूध का उबल कर जमीन पर बह जाना।

* घर के पालतू पशुओं की बेवजह या समय से पहले मृत्यु हो जाना।

* घर में पड़े हुए कांच या चीनि मिट्टी के बर्तनों का बार-बार तड़क कर टूट जाना।

* कोई पारिवारिक सदस्य अस्वस्थ रहने लगे, लाख प्रयत्न करने पर भी आराम न आए तो समझ लेना चाहिए ये फूटे भाग्य का संकेत है।

* घर को जितना भी साफ कर लें, फिर भी गंदगी रहती है तो समझ लें लक्ष्मी कि नाराजगी होने वाली है।

* नमकीन प्रदार्थों में काली चींटियों का पड़ जाना। बुरे समय का संकेत प्रकट करता हैं।

* टॉइलेट या वाशरूम नियमित साफ करने के बावजूद भी घर में दुर्गंध का फैलना।

* घर में अचानक से घड़ियों का चलते-चलते बंद हो जाना।