नवरात्रि का पर्व पूरे देश में जोश और आध्यात्मिकता का संचार करता है। यह पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता हैं और हर दिन माता के अलग रूप की पूजा की जाती हैं, ताकि मातारानी प्रसन्न होकर अपनी कृपा दृष्टि हम पर बनाए रखें। इसके लिए आज हम नौ उपाय लेकर आए हैं जिन्हें नवरात्रि के इन पावन दिनों में करने से जीवन भर की खुशियाँ प्राप्त होती हैं और सभी मनोकामनाओं की पूरी होती हैं। तो आइये जानते हैं नवरात्रि के दिनों में किये जाने वाले इन कामों के बारे में।
* आरोग्य पाना चाहते हैं तो नवरात्रि के प्रथम दिन से लेकर अंतिम दिन तक कभी भी गाय का घी लाकर रखें।
* अपना घर चाहते हैं तो मिट्टी का छोटा सा घर लाकर पूजा स्थल में रखें।
* अगर विदेश यात्रा करना चाहते हैं तो 9 दिनों में कभी भी पताका (ध्वजा या परचम) खरीद कर नौ दिनों तक पूजा करें और नवमी के दिन किसी देवी मंदिर में अर्पित करें।
* आर्थिक कष्टों से मुक्ति के लिए चांदी की कोई भी शुभ सामग्री लाकर देवी को समर्पित करें।
* नौकरी में पदोन्नति चाहते हैं तो 3 नारियल लाकर पहले घर में रखें और नवमी के दिन मंदिर में चढ़ाएं।
* आकर्षण बढ़ाना चाहते हैं तो धूप, सुगंध, अगरबत्ती, रूई या चमकीली सफेद सामग्री खरीदें।
* नवरात्रि के दिन मौली खरीद कर उस पर नौ गांठ लगा कर देवी को समर्पित करें और फिर उसे सदा अपने पास रखने से हर कार्य में सफलता मिलती है।
* अपार धन संपत्ति के लिए इन नौ दिनों में किन्नर से पैसा लेकर तिजोरी या पर्स में रखें।
* सौभाग्य में वृद्धि के लिए समस्त सुहाग श्रृंगार सामग्री (कांच, काजल, कुंकु, मंगलसूत्र, चूड़ी, कंघी, बिछिया, चुनरी) खरीदें और काली मां को नवमी के दिन चढ़ाएं।