आपके घर को खुशियों से भर देगा इन 6 चीजों का आगमन, सकारात्‍मक ऊर्जा का होगा संचार

अक्सर देखा जाता हैं कि घर का माहौल अकारण ही तनाव से भरा रहता हैं और नकारात्मकता फैली रहती हैं। ऐसे में आपको जरूरत होती हैं कुछ ऐसी चीजों के मदद की जो अपनी उपस्थिति से सकारात्मक ऊर्जा का संचार करें और नकारात्मकता को दूर कर माहौल को अनुकूल बनाए। ऐसे में आज हम आपके लिए वास्तु में बताई गई कुछ ऐसी ही चीजों की जानकारी लेकर आए हैं जिनका घर में आगमन बेहद शुभ माना जाता हैं और ये आपके घर को खुशियों से भर देती हैं। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।

मोर पंख

मोर पंख को वास्‍तु में बेहद खास माना गया है। घर में मोर पंख को लगाने से कीड़े-मकोड़े भी कम आते हैं और साथ ही सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है। मान्‍यता है कि मोर पंख को भगवान कृष्‍ण से जोड़कर देखा जाता है। मोर पंख को घर में रखने से भगवान विष्‍णु के सभी अवतारों का ध्‍यान हो जाता है। हो सके तो पूजास्‍थल में मोर पंख लगाएं।

दक्षिणावर्ती शंख

वेदों और पुराणों में दक्षिणावर्ती शंख को घर में रखने के कई लाभ बताए गए हैं। माना जाता है कि दक्षिणावर्ती शंख को घर में रखने से शत्रु हानि नहीं पहुंचा पाते हैं। इसके प्रभाव से दुर्घटना, मृत्‍यु और चोरी का भय दूर होता है। शास्‍त्रों में भी दक्षिणावर्ती शंख को लक्ष्‍मी प्राप्ति में सहायक माना गया है। इसका प्रयोग करने से ऋृण, रोग और दरिद्रता दूर होती है। घर की सुख समृद्धि में वृद्धि होती है।

श्रीयंत्र

पूजास्‍थल में श्रीयंत्र की स्‍थापना जरूर करें। श्रीयंत्र मां लक्ष्‍मी को सर्वाधिक प्रिय माना जाता है। श्रीयंत्र की पूजा करने से आपके घर में कभी धन की कमी नहीं होती और भगवान लक्ष्‍मी नारायण की कृपा भी आपको प्राप्‍त होती है। माना जाता है कि श्रीयंत्र को घर में स्‍थापित करने से समाज में आपका वर्चस्‍व बढ़ता है। श्रीयंत्र के सबसे ऊपरी स्‍थान पर माना जाता है कि सभी देवी और देवताओं का वास होता है। श्रीयंत्र को घर में स्‍थापित करने से आपको चारों से सुख की प्राप्ति होती है।

तुलसी

हम सभी के घरों में तुलसी का होना बेहद शुभ माना जाता है। तुलसी का पौधा घर के वातावरण को शुद्ध करता है और सभी प्रकार की दरिद्रता दूर होती है। सर्दियों में तुलसी के पेड़ को विशेष देखभाल की आवश्‍यकता होती है। सर्दी के मौसम में तुलसी के पेड़ को खुले आसमान के नीचे नहीं रखना चाहिए या फिर कोई दुपट्टे या फिर कॉटन के किसी कपड़े से ढककर रखना चाहिए। तुलसी के नीचे रोजाना शाम के वक्‍त दिया जलाने से आपकी सारी समस्‍याएं दूर होती हैं।

नृत्य गणपति

घर में गणेशजी की प्रतिमा को स्‍थापित करना बेहद शुभ माना जाता है। हो सके तो आपके अपने घर में नृत्‍य करते हुए गणपति की मूर्ति या फिर तस्‍वीर लगानी चाहिए। घर में गणेशजी की इस मुद्रा की प्रतिमा या तस्‍वीर बेहद सुखद और खुशनुमा मानी जाती है। ऐसे गणपति की फोटो पूर्व या उत्‍तर दीवार पर लगानी चाहिए।

पारद शिवलिंग

पारद शिवलिंग की पूजा करना गृहस्‍थ आश्रम के लोगों के लिए बेहद खास माना गया है। घर में भगवान शिव से जुड़ी कोई शुभ तिथि देखकर पारद शिवलिंग की स्‍थापना करें और रोजाना विधि विधान से पूजा करें। पारद शिवलिंग को वास्‍तु में भी बेहद खास माना जाता है।