आपके भाग्यशाली होने का संकेत देती हैं ये 5 बातें

हर व्यक्ति इस धरती पर जन्म लेने के साथ ही अपनी किस्मत लेकर पैदा होता हैं। हांलाकि इसमें आपकी मेहनत का बड़ा योगदान होता हैं जो कि बुरी किस्मत को भी बदल सकता हैं। लेकिन कई बार देखा गया हैं कि व्यक्ति की कड़ी मेहनत के बाद भी उसके हाथ निराशा ही लगती हैं क्योंकि व्यक्ति का भाग्य साथ नहीं दे पाता हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे संकेत लेकर आए हैं जो आपके भाग्यशाली होने को दर्शाते हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

खुशनुमा बना रहता है जीवन

अगर आपकी आय अच्छी और स्थायी है तो भी आप भाग्यशाली हैं। कई बार ऐसा होता है कि आपकी किसी चीज में पैसा लगाते हैं तब आपके पास खूब धन आ जाता है लेकिन जब वह पैसा खत्म हो जाए और आपके पास दूसरा कोई आय का साधन नहीं हो तो यह भाग्यशाली की निशानी नहीं है। जिंदगी को खुशनुमा बनाने के लिए हमेशा निश्चित आय पर ध्यान दें। धन के लालच में अपने बिजनस और नौकरी को छोड़कर कहीं पर पैसा फंसा देने से आपको नुकसान होगा।

घर में रहती है सुख-शांति

अगर किसी स्त्री को सदाचारी पुरुष मिले या फिर किसी पुरुष को सदाचारी स्त्री मिले तो यह भाग्यवान होने का सूचक है। एक महिला ही मकान को घर बनाती है और पूरे परिवार का ध्यान रखती है। सुकन्या पत्नी के कारण ही घर में बरकत होती है और सुख-शांति बनी रहती है। वहीं जिस घर में महिला का अपमान होता हो, वहां कभी लक्ष्मी का वास नहीं होता।

कभी किसी चीज की नहीं रहती कमी

भाग्यशाली होने का पहला लक्षण है स्वस्‍थ शरीर। शास्त्रों में बताया गया है कि जो व्यक्ति हमेशा स्वस्थ रहता है उससे बड़ा धन उसके लिए कुछ नहीं है। अगर आप निरोगी रहेंगे तो सुख-समृद्धि का उपयोग कर सकते हैं और जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं रहती। स्वस्‍थ शरीर रहेगा तो आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी क्योंकि आप मन लगाकर काम आसानी से करेंगे। अगर आप अस्वस्थ रहेंगे तो आप मेहनत नहीं कर पाएंगे और हमेशा दूसरों पर ही आश्रित रहेंगे।

हमेशा मिलती है सफलता

अगर आपके पास अच्छा गुरु है तो भाग्य साथ दे रहा है। क्योंकि गुरु हमेशा जीवन में उन्नति के मार्ग दिखाता है और चुनौतियों से लड़ने की सीख भी देता है। महात्मा विदुर ने भी कहा कि वह व्यक्ति बहुत भाग्यशाली होता है, जिसके पास अच्छा गुरु है। गुरु हमेशा अच्छे संस्कार अपने शिष्य को देता है, जिससे उसका यश हर तरफ फैलता है। वह सही मार्ग दिखाते हैं, जिससे हमेशा सफलता मिलती है।

सुखमय होता है ऐसे व्यक्ति का वृद्धावस्‍था

शास्त्रों में बताया गया है कि जिस व्यक्ति के बच्चे संस्कारी, शिक्षित और माता-पिता का आदर करने वाले हों, वह बहुत भाग्यशाली होता है। ऐसे व्यक्ति का वृद्धावस्‍था सुखमय व्यतीत होता है। वहीं जो संतान अपने मां-बाप को कष्ट देती है, उससे बढ़कर कोई शत्रु नहीं है।