आज सावन के महीने का पहला मंगलवार हैं जो कि उतना ही महत्व रखता हैं जितना सावन का सोमवार। जिस तरह सावन का सोमवार भगवान शिव को प्रिय होता है उसी तरह सावन का मंगलवार मां पार्वती को प्रिय होता हैं। सावन के इस मंगलवार को किए गए उपाय मां पार्वती को प्रसन्न करते हुए जीवन की समस्याओं का अंत करते हैं। आज के दिन कुछ ऐसे उपाय हैं जो महिलाओं के साथ पुरुषों को भी करने चाहिए जो जीवन की सभी समस्याओं का अंत करते हैं। तो आइये जानते हैं इन उपयों के बारे में।
नौकरी व व्यवसाय में होता है लाभ
मंगलवार को देवी पार्वती का ध्यान करते हुए सुहागन स्त्रियों को सुहाग सामग्री भेंट करनी चाहिए। ऐसा करने से पारिवारिक जीवन में प्रेम और सहयोग बढ़ता है और सुहाग पर किसी तरह का कोई संकट नहीं आता है। साथ ही नौकरी व व्यवसाय में लाभ बढ़ता है और उन्नति होती रहती है।
आर्थिक परेशानी होती है खत्म
मंगलवार के दिन शिवलिंग पर 16 इलायची अर्पित करें। मान्यता है कि मंगला गौरी के अवसर पर भगवान शिव की पूजा इलायची से करने पर विवाह का योग प्रबल होता है। साथ ही आर्थिक परेशानियों से निकलने के लिए भी इस उपाय को कर सकते हैं।
घर में आती है सुख-शांति
मंगलवार के दिन सुंदरकांड का पाठ हनुमान मंदिर में जाकर करना चाहिए। ऐसा करने से हनुमानजी अपने भक्तों को बल और शक्ति प्रदान करते हैं। इसका पाठ करने से भक्तों में आत्मविश्वास और इच्छाशक्ति को बढ़ाती है। साथ ही घर में सुख-शांति बनी रहती है और नकारात्मक शक्तियां दूर रहती हैं।
दांपत्य जीवन में प्रेम
सावन के हर मंगलवार को पति-पत्नी साथ मिलकर भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा करनी चाहिए। ऐसा करने से दांपत्य जीवन में प्रेम और आनंद बढ़ता है। साथ ही सभी तरह के कष्टों से मुक्ति मिलती है और उनकी सभी मुरादें भी पूरी होती हैं।
संपत्ति का होता है लाभ
मंगलवार के दिन चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर हनुमानजी को लगाएं। ऐसा करने से मांगलिक दोष का प्रभाव दूर होता है। हनुमानजी अष्ट सिद्धि और नवनिधि के दाता हैं, वह आज भी पृथ्वी पर अपने भक्तों की रक्षा करते हैं। और उनकी पूजा करने से संपत्ति का भी लाभ होता है।