जीवन को सुखी और सुगम बनाने में वास्तु का बड़ा महत्व होता हैं जो सकारात्मकता का संचार करता हैं। इसलिए जब कभी भी घर बनाया जाता हैं तो वास्तु के नियमों का ध्यान रखा जाता हैं ताकि किसी प्रकार की अनहोनी ना हो। घर के अंदर तो वास्तु ठीक कर लिया जाता हैं, लेकिन अक्सर वेध के बारे में उन्हें जानकारी नहीं होती हैं। वेध अर्थात आपके मकान पर किसी चीज की छाया पड़ना। आज इस कड़ी में हम आपको छायावेध के बारे में बताने जा रहे हैं। हांलाकि इनका अशुभ होना इस बात पर निर्भर करता है कि वह किस प्रकार का छाया वेध है। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
मंदिर छाया वेध
घर के पास मंदिर होना सभी को अच्छा लगता है क्योंकि इससे वातावरण सकारात्मक बना रहता है लेकिन मंदिर की छाया आपके मकान पर पड़ना भी नुकसानदायक हो सकता है। यदि सुबह के 10 बजे से लेकर दोपहर के 3 बजे तक किसी भी मंदिर की छाया मकान पर पड़ती है तो ये छाया वेध बनता है। इसके कारण विवाह और संतान प्राप्ति में देरी, करोबार में नुकसान और पारिवारिक कलह का सामना करना पड़ता है।
ध्वज छाया वेध
किसी मंदिर के पास 100 फीट के अंतर्गत बने हुए मकान ध्वज छाया वेध के अंदर आते हैं हालांकि यदि मंदिर की ऊंचाई कम है और उसके ध्वज की छाया मकान के ऊपर नहीं पड़ती है तो यह छाया वेध मान्य नहीं होता है। इसका कोई प्रभाव नहीं रहता है। यदि ध्वज की ऊंचाई से दोगुनी जगह छोड़कर मकान का निर्माण करवाते हैं तो वास्तु दोष नहीं लगता है।
पर्वत छाया वेध
यदि किसी के घर की पूर्व दिशा की ओर किसी पर्वत, ऊंचे टीले आदि की छाया पड़ती है तो यह छाया वेध के अंतर्गत आता है। यह परिवार के सदस्यों की सफलता में बाधक होता है साथ ही मान-प्रतिष्ठा की हानि होने का डर रहता है। पूर्व के अलावा अन्य दिशाओं पर इस छाया का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।
वृक्ष छाया वेध
यदि आपके घर पर सुबह के 10 बजे से दोपहर के 3 बजे तक किसी पेड़ की छाया घर पर पड़ती है तो यह बहुत अशुभ माना जाता है, लेकिन इसमें दिशा का ज्ञान होना आवश्यक होता है। यदि घर के घर की आग्नेय दिशा में वट, पीपल, सेमल, पाकड़ तथा गूलर का वृक्ष है तो जीवन में असफलता का सामना करना पड़ता है। इसके कारण प्राणों तक पर संकट आ सकता है।
भवन छाया वेध
यदि आपके मकान पर किसी बड़े मकान, ऊंची बिल्डिंग आदि की छाया पड़ती है तो यह छाया वेध हो सकता है लेकिन यह छाया कितनी अशुभ है यह इस बात पर निर्भर करता है कि छाया कहां पर पड़ती है। यदि आपके मकान के आसपास बोरिंग या कुंए आदि पर यह छाया पड़ रही है तो यह छाया वेध के अंदर आती है। इसके कारण आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। माना जाता है कि किसी अन्य घर की छाया पड़ने के कारण परिवार के मुखिया को घोर कष्ट का सामना करना पड़ता है।