हर व्यक्ति चाहता है कि उसका जीवन सुखी व्यतीत हो और कभी भी कोई परेशानी ना आए। इसके लिए व्यक्ति सबसे पहले अपने घर में भगवान के मंदिर की स्थापना करता हैं, ताकि भगवान का आशीर्वाद प्राप्त होता रहे। लेकिन इसी के साथ ही घर का वातावरण अनुकूल बनाने और जीवन को सुखी बिताने के लिए वास्तु से जुड़ी बातों का ध्यान रखना पड़ता हैं। घर में उपस्थित वास्तुदोष जीवन में बड़ी समस्या का कारण बनते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए है जिनकी मदद से इन वास्तुदोषों से छुटकारा पाया जा सकता हैं और जीवन में खुशहाली लाई जा सकती हैं। तो आइये जानते है इन उपायों के बारे में।
खुशहाली लाएं
घर के आंगन में तुलसी का पौधा रखें जिसे नियमित रूप से पानी दें। धन-दौलत बढ़ाने के लिए आप अपने कंपाउंड में एक अनार का पेड़ भी लगा सकती हैं। घर की महिलाएं प्रतिदिन सुबह स्नान कर तांबे के लोटे में जल लेकर घर के मुख्य द्वार और उसके आस-पास उस पानी का छिड़काव करें, ऐसा करने से माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।
नेगेटिविटी भगाएं
रोज़ाना सुबह पानी में सेंधा नमक मिलाकर पोंछा लगाएं और गंदे पानी को घर के बाहर फेंक दे। ऐसा करने से घर से बुरी शक्तियां दूर हो जाती हैं। इसके अलावा सुबह-शाम घी का दीपक जलाएं व ऊपरवाले का सुमिरन करें। कभी भी घर की सफाई रात में न करें। गणेश जी की तस्वीर को घर के मुख्य दरवाजे के ऊपर लगाएं।
कबाड़ को न दें जगह
जिन चीज़ों की ज़रूरत न हो, उन्हें घर में ना रखें और उसे घर से बाहर निकाल कर फेंक दे। कूड़ा-कबाड़ नेगेटिविटी का प्रतीक होता है, ऐसे में इसे घर में न पनपने दें। न केवल घर बल्कि घर के आस-पास की जगह भी साफ़ रखें। घर को ज़्यादा फर्नीचर से न भरें। कोशिश करें कि हर एक कमरा इस प्रकार सजा हुआ हो कि वह अंदर से खुला और विशाल लगे।
दरवाजे खिड़की को छोड़े फ्री
कभी भी दो दरवाजे के बीच में कोई लकड़ी का सामान खासकर फर्नीचर या अड़चन ना रखें। खिड़कियों पर भी कोई ऐसी चीज़ें न रखें जिससे रुकावट पैदा हो। घर में नेचुरल लाइट और हवा आसानी से आए, इसका पूरा इंतज़ाम करें।
वास्तु नियम का पालन करें
यदि आपको अपने घर निर्माण का सुनहरा अवसर मिल रहा है तो आरंभ करने से पूर्व वास्तु नियम का पालन करें। किसी वास्तु एक्सपर्ट की हेल्प लें और फिर उनके द्वारा बताए गए सुझावों का पालन करें। वास्तु नियम का पालन करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बना रहता है और जीवन में आने वाली सभी नकारात्मक परेशानियों को रोका जा सकता है।