आपने कई लोगों को देखा होगा जो अपने जीवन में निराशा लिए घूमते रहते हैं और अपनी किस्मत को कोसते रहते हैं। जबकि आपके जीवन में घटित होने वाली घटनाएं आपकी गलतिय्पों का ही परिणाम होती हैं। जी हां, व्यक्ति अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां करता हैं जिनका दुष्प्रभाव उनकी किस्मत पर पड़ता हैं और खुशियों को नजर लग जाती हैं। तो आइये जानते हैं वास्तु से जुड़ी उन गलतियों के बारे में।
जूते चप्पल इधर-उधर फेंकना
जो लोग घर जाते ही अपने जूते-चप्पल सही जगह रखने की बजाय इधर-उधर फेंक देते हैं, उन्हें जीवन में ढेर सारे शत्रुओं का सामना करना पड़ता है। जो लोग घर आकर अपने हाथ-पैर साफ नहीं करते उनके लिए भी कोई न कोई सेहत और पैसों से जुड़ी मुसीबत खड़ी ही रहती है।
बिखरा हुआ बिस्तर
जो लोग सुबह उठने के बाद काफी देर तक बिस्तर नहीं सहेजते, उनका जीवन भी हमेशा अस्त-व्यस्त रहता है। जिस वजह से वे खुद भी परेशान रहते हैं और दूसरों के जीवन में भी परेशानी की वजह बनते हैं।
खाली हाथ घर जाना
जो लोग शाम को घर जाते वक्त खाली हाथ जाते हैं मां लक्ष्मी उनसे भी नाराज होती है। जरुरी नहीं कुछ खास मगर हर रोज कुछ न कुछ घर परिवार की खुशी के लिए घर जरुर लेजाएं। ऐसा करने से मा लक्ष्मी की अपार कृपा आपके ऊपर सदा बनी रहेगी।
जूठे बर्तन
शास्त्रों की मानें तो जो लोग खाना खाकर अपने जूठे बर्तन नहीं उठाते उन्हें जीवन में सफलता हासिल करने के लिए बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।अगर आप चाहते हैं कि आपका चंद्र ग्रहण हमेशा शांत रहे तो अपना भोजन करने के बाद अपने बर्तन खुद जरुर उठाएं, किसी धर्म स्थळ पर जाकर दूसरों के जूठे बर्तन उठाने से भी आपके कर्म जाग जाते हैं।
सड़क पर थूकना
कुछ लोगों की बहुत बुरी आदत होती है, चलते-चलते सड़क पर थूक देंगे। वास्तु के मानें तो ऐसा करने वाला व्यक्ति जीवन में कभी तरक्की नहीं पा सकता। जिस रास्ते से दूसरे लोग गुजरते हैं उनके आगे इस तरह थूकने से आपके यश और सम्मान में कमी आती है।