हरियाली तीज 2020 : ये 4 काम बन सकते हैं सुहागिन महिलाओं के लिए परेशानी

आज श्रावण शुक्ल तृतीया हैं जिसे हरियाली तीज के पावन पर्व के रूप में मनाया जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार यही दिन है जब शिव-पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था। सुहागिन महिलाएं आज के दिन अपने पति की दीर्घायु के लिए व्रत-उपवास रखती हैं। आज के दिन शिव-पार्वती का पूजन किया जाता हैं। लेकिन इसी के साथ ही सुहागिन महिलाओं को कुछ काम ऐसे होते हैं जिन्हें करने से बचना चाहिए। इन कामों के चलते अगले जन्‍म में अजगर-सांप या फिर अन्‍य वन्‍यजीवों के रूप में जन्‍म लेना पड़ता है। तो आइये जानते हैं उन कामों के बारे में जो हरियाली तीज के दिन सुहागिन महिलाओं को नहीं करने चाहिए।

ना करें गुस्‍सा

हर‍ियाली तीज के दिन सुहाग‍िनों को क्रोध करने से बचना चाहिए। अगर आप व्रत करती हैं तब इस बात का व‍िशेष ध्‍यान रखना चाहिए। क्रोध को शांत करने के लिये महिलाओं को हाथों में मेंहदी लगानी चाहिए। ऐसा करने से मन शांत रहता है।

ना सोएं

हर‍ियाली तीज के दिन जो भी महिलाएं व्रत-पूजन करती हैं उन्‍हें रात में सोना नहीं चाहिए। सुहाग‍िनों को पूरी रात जागकर श‍िव-पार्वती के भजन गाने चाहिए। उनकी महिमा को कहना-सुनना चाहिए। मान्‍यता है क‍ि यदि व्रत रखने वाली महिला रात में सो जाती है तो अगले जन्‍म में वह अजगर के रूप में जन्‍म लेती है।

न करें दूध का सेवन

हर‍ियाली तीज के द‍िन सुहाग‍िनों को दूध का सेवन नहीं करना चाह‍िए। कहा जाता है क‍ि व्रत रखने वाली महिलाएं अगर इस द‍िन दूध का सेवन करती हैं तो यह उनके लि‍ए शुभ नहीं होता। मान्‍यताओं के अनुसार व्रती महिलाएं अगर दूध पीती हैं तो उन्‍हें अगले जन्‍म में पाप का भागीदारी बनना पड़ता है। साथ ही सर्प योन‍ि में जन्म लेना पड़ता है।

खाना-पीना वर्जित

हर‍ियाली तीज का व्रत न‍िर्जला रहकर क‍िया जाता है। इसलिए इस द‍िन व्रत करने वाली सुहाग‍िनों को भूलकर भी कुछ खाना-पीना नहीं चाहिए। मान्‍यता है क‍ि अगर सुहाग‍िनें इस द‍िन कुछ खा-पी लें तो अगले जन्‍म में उन्‍हें वानर रूप में जन्‍म लेना पड़ता है। लेक‍िन अगर क‍िसी को कोई बीमारी या तकलीफ हो तो ऐसी स्थिति में उन्‍हें विद्वानों की राय जरूर ले लेनी चाहिए।