इन 4 राशि वालों के लिए अशुभ रहेगा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण

26 दिसंबर का दिन इस साल का अंतिम सूर्य ग्रहण रहेगा। इस दिन सूर्य, चंद्रमा के साथ बृहस्पति तीनों ग्रह एक ही रेखा में होंगे। इस सूर्य ग्रहण का प्रभाव हार राशि पर पड़ेगा। लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं जिनपर यह प्रभाव बहुत गहरा पड़ेगा। आज हम आपको उन राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनपर इस साल के अंतिम सूर्य ग्रहण का अशुभ प्रभाव पड़ने वाला हैं। तो आइये जानते हैं उनके बारे में।

मेष

वर्ष 2019 का अंतिम सूर्य ग्रहण मेष राशि के जातकों के लिए अशुभ प्रभावकारी हो सकता है। इस अवधि में इस राशि के जातकों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो सकती है। इस अवधि में मेष राशि वाले अपने निजी जीवन की समस्याओं को लेकर मानसिक तनाव में रहेंगे। उनकी मानसिक परेशानियों में वृद्धि होने की संभावना है। दिसंबर के अंतिम दिनों में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसी स्थिति में जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें।

मिथुन

मिथुन राशि के जातकों पर भी सूर्य ग्रहण का प्रभाव नकारात्मक रूप से पड़ सकता है। इस अवधि में कई तरह के अप्रत्याशित परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं। इन्हें चुनौतियों से लड़ने के लिए तैयार रहना होगा। परिस्थियां विपरीत अवश्य होंगी किंतु बाद में अनुकूल परिणाम मिलने के आसार हैं। इस अवधि में आपको अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलना होगा। रिस्क लेने से न घबराएं।

तुला

सूर्य ग्रहण के प्रभाव से तुला राशि के जातकों के जीवन में विपरीत परिस्थितियां आएंगी। अपनों के बीच गलतफहमियां रिश्तों में खटाल पैदा कर सकती है। इस अवधि में जो भी निर्णय लें, उसे सोच-समझकर लें। इस समय अपनी सेहत का ख्याल रखें और किसी तरह की लापरवाही न बरतें, अन्यथा समस्या लंबे समय तक रह सकती है। अगर मन में किसी तरह का भ्रम हो तो उसे तुंरत ही दूर करें। मन में नकारात्मक सोच न पनपे, इसके लिए योग व ध्यान करें।

वृश्चिक

वृश्चिक राशि वालों को भी इस सूर्य ग्रहण के नकारात्मक प्रभावों का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान आपकी सेहत तो स्थिर रहेगी, परंतु आपके करीबी लोगों की सेहत खराब हो सकती है। उनकी गिरती हुई सेहत को लेकर आप थोड़े परेशान रहेंगे। आपकी दिनचर्या में परिवर्तन आ सकता है, जो कि अच्छे संकेत नहीं है। इस समय खानपान का विशेष ध्यान रखें। बाहर की चीजें न खाएं।