उंगलियों की बनावट खोलेगी व्यक्ति से जुड़े राज, जानें कैसे लगाएं पता

सामुद्रिक शास्त्र ज्योतिष की वह शाखा हैं जिसके अंतर्गत व्यक्ति की शारीरिक बनावट से उनके स्वभाव और किस्मत के बारे में आंकलन किया जा सकता हैं। आज इस कड़ी में हम बात करने जा रहे हैं उंगलियों की बनावट के बारे में जिन्हें देखकर व्यक्ति के जीवन की दशा और दिशा दोनों का पता बड़ी आसानी से लगाया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं किस तरह उंगलियों की बनावट से लगाएं किसी भी व्यक्ति के बारे में पता।

ऐसे लोग प्यार में कभी नहीं देते धोखा

अगर अनामिक यानी छोटी उंगली के पास वाली उंगली तर्जनी यानी अगूंठे के पास वाली उंगली से बड़ी हो तो वह व्यक्ति प्यार में कभी धोखा नहीं देता। इनके अंदर प्रेम, दया, स्नेह आदि गुण जरूरत से ज्यादा होते हैं। ये अपने परिवार को भी हमेशा एकजुट रखते हैं और हमेशा घर में सुख-शांति रखते हैं।

अच्छा लेखक होता है ऐसा व्यक्ति

अगर व्यक्ति की अनामिक उंगली मध्यमा उंगली के बराबर या फिर थोड़ी सी छोटी हो तो जीवन में कई कार्य अचानक होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जल्द ही सफलता मिल जाती है। अगर अनामिका उंगली सीधी हो तो ऐसा व्यक्ति अच्छा लेखक होता है।

स्वार्थी होता है ऐसा व्यक्ति

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति की मध्यमा यानी बीच वाली उंगली सामान्य से लंबी होने के साथ-साथ गांठेदार और फूली हुई हो तो वह काफी स्वर्थाी और चिंताओं से ग्रस्त रहने वाला होता है।

बुद्धिमान होते हैं ऐसी उंगली वाले

अगर उंगलियों के आगे के सिर के भाव नुकीले हों तो व्यक्ति काफी बुद्धिमान और सूक्ष्म दृष्टि के होते हैं। वहीं अगर वर्गाकार हों तो व्यक्ति बोलने की कला में निपुण होते हैं। अगर उंगली के आगे का भाग चपटा हो तो ऐसे व्यक्ति वैज्ञानिक या फिर मशीनरी संबंधी कार्य में रूचि रखते हैं।

व्यापार में मिलता है विशेष लाभ

यदि अनामिका यानी छोटी उंगली के पास वाली उंगली का झुकाव कनिष्ठा यानी छोटी उंगली की ओर हो तो ऐसा व्यक्ति का व्यापार काफी बड़ा होता है और उनको विशेष लाभ मिलता है। इनको अपने क्षेत्र में हमेशा कामयाबी मिलती है।

इनके अंदर ज्यादा होता है आत्मविश्वास

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, अगर मध्यमा उंगली का ऊपर का सिरा अनामिका की तरफ झुका हुआ हो तो वह व्यक्ति भाग्य पर काफी भरोसा करते हैं और हर कार्य को करते समय भाग्य को आजमाते हैं। ऐसे लोग संगीत प्रेमी भी होते हैं। इनके अंदर जरूरत से ज्यादा आत्मविश्वास होता है।