इन राशियों पर पड़ेगा चंद्रग्रहण का असर, राशिनुसार करें ये उपाय मिलेगा फायदा

आज गुरु पूर्णिमा होने के साथ ही चंद्रग्रहण का दिन भी हैं। आज रात 01 बजकर 31 मिनट से चन्द्र ग्रहण की शुरुआत होगी जो 17 जुलाई प्रातः 04:31 तक चलेगा। चंद्रग्रहण की शुरुआत से पहले ही 16 जुलाई को शाम 04:30 बजे से इसका सूतक लग जाएगा। सूतक के दौरान मंदिरों के कपाट बंद कर दिए जाते हैं और कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता हैं। चंद्रग्रहण का असर राशियों पर भी पड़ता है। इसलिए आज हम आपको कुछ उपाय बताने जा रहे है जो इसे सकारात्मक बनाने का काम करेंगे। तो आइये जानते हैं राशिनुसार किए जाने वाले इन उपायों के बारे में...

- मेष : सुंदरकांड का पाठ करें। हनुमान जी की उपासना करें। मसूर की दाल का दान करें।

- वृष : श्री सूक्त का पाठ करें। दुर्गासप्तशती का पाठ करें। चावल का दान करें।

- मिथुन : श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें। मूंग का दान करें। श्री गणेश उपासना करें।

- कर्क : शिव उपासना करें। श्री रामचरितमानस के अरण्यकाण्ड का पाठ करें।

- सिंह : हनुमान जी की उपासना करें। गेहूं तथा गुड़ का दान करें।

- कन्या : विष्णु उपासना करें। श्री रामचरितमानस का पाठ करें।

- तुला : श्री सूक्त का पाठ करें। सिद्धिकुंजिकस्तोत्र का पाठ करें। चावल का दान करें।

- वृश्चिक : हनुमान चालीसा का 108 बार पाठ करें। गेहूं का दान करें।

- धनु : इसी राशि पर ग्रहण है। भगवान के नाम का जप करें। अन्न दान करें।

- मकर : सुंदरकांड का पाठ करें। हनुमान जी की उपासना करें। गुड़ का दान करें।

- कुंभ : हनुमान बाहुक का पाठ करें। अन्न तथा गुड़ का दान करें।

- मीन : श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें। अन्न तथा मीठे चीजों का दान करें।