सावन का महीना आध्यात्मिक रूप से बहुत श्रेष्ठ माना जाता हैं और आज सावन का मंगलवार हैं। सावन का मंगलवार जितना श्रेष्ठ हनुमान जी की पूजा के लिए जाना जाता हैं उतना ही शिवजी की पूजा के लिए भी। इसलिए आज के दिन की गई भक्ति आपको दोनों का आशीर्वाद प्राप्त करवाती हैं। लेकिन आज के दिन किए गए कुछ गलत काम आपकी कुंडली में मंगल दोष पैदा करते हैं। इसलिए आज हम आपको उन्हीं कामों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आज के दिन नहीं किया जाना चाहिए। स्त्री का अपमान न करें सावन के मंगलवार के दिन किसी भी बुजुर्ग या माता या स्त्री का अपमान न करें। मंगल देवता माता का अपमान करने वालों को अवश्य दंड देते हैं। वैसे तो किसी भी दिन किसी स्त्री या बुजुर्गों का अपमान नहीं करना चाहिए।
दान की हुई चीज़े ना खाएं अगर आप सावन के मंगलवार के दिन हनुमान जी का व्रत रखते हैं तो इस दिन नमक का सेवन ना करें। साथ ही मीठे का दान करते हैं तो मिष्ठान ना खाएं। शास्त्रों के अनुसार जिस वस्तु का दान किया जाता है उसे उस दिन खाया नहीं जाता। नाखून नहीं काटें सावन के मंगलवार के दिन को हिंदू धर्म में काफी शुभ माना गया है। इसलिए मंगलवार के दिन नाखून नहीं काटने चाहिए और स्त्रियों बाल भी नहीं धोने चाहिए। ऐसा करने की वजह से आपके कार्यों में बाधाएं आ सकती हैं।
कर्ज ना ले सावन के मंगलवार के दिन लिया और दिया गया कर्ज धन की हानि करवाता है। इस दिन लिया हुआ कर्ज आसानी से नहीं उतरता। इसलिए कभी भी मंगलवार के दिन कर्ज लेने या देने की भूल बिलकुल ना करें।
मांसाहार का सेवन ना करें सावन के मंगलवार को मांसाहार का सेवन तो बिलकुल नहीं करना चाहिए। हिंदू धर्म में मंगलवार के दिन मांसाहार का सेवन करना पूर्णत: निषेध माना गया है। मंगलवार के दिन मांसाहार का सेवन करना पाप की श्रेणी में आता है।