वृषभ राशिफल 8 फरवरी: पिता के स्वास्थ्य की चिंता बनी रहेगी

समय महत्व का हो चला है। जिन लोगों को आपसे अपेक्षाएं हैं, वे आपका काम करके देंगे परन्तु वार्ता के कौशल से उन लोगों से वादा करा लेना ठीक रहेगा। यदि आप नौकरी करते हैं तो पद संबंधी चिंताएं बनी रहेंगी। मन में कभी-कभी असुरक्षा की भावना रहेगी परन्तु इससे चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। आप निष्ठा के साथ कार्य करेंगे तो आगे के लिए स्थान सुरक्षित है। आज स्थानीय भागदौड़ तो रहेगी परन्तु बाहर की यात्रा का कार्यक्रम टाल देना ही उचित है। दैनिक कामकाज में गति लाने के लिए आपको तेज गति से निर्णय लेने होंगे, इसका तुरन्त लाभ मिलेगा। आज शाम तक एक बिगड़ा हुआ सा काम बन जाने की सम्भावना है। किसी ऐसे व्यक्ति से सहयोग मिलेगा, जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते। पिता के स्वास्थ्य की चिंता बनी रहेगी।