आज दिन अच्छा जाएगा, टिककर काम करेंगे। यद्यपि भाग-दौड़ का दबाव बहुत ज्यादा होगा। किसी चलते हुए काम को छोडक़र दूसरा पकड़ लेंगे। आप जितना सोचेंगे, उससे अधिक खर्चा निकल आएगा। ऑफिस की परिस्थितियों पर आपका नियंत्रण नहीं रहेगा। जितना आप सोच रहे हैं, उतना सहयोग लोगों से आपको नहीं मिल पाएगा। दैनिक लाभ में बढ़ोत्तरी होते हुए भी आपके हाथ में कुछ नहीं रहेगा। व्यक्तिगत संबंधों में संदेह का वातावरण रहेगा। किसी मामले में आप जि़द पकड़ लेंगे जो कि आपको बाद में चलकर लाभ कराएगी। खान-पान में शाकाहार का प्रयोग बढ़ा दें क्योंकि इन दिनों स्वास्थ्य थोड़ा नरम ही रहेगा। गणगौर व्रत दिलाता हैं सुख-सौभाग्य, जानें इसकी पूजन विधि
Navratri 2020 : एकाक्षरी बीज मंत्र का जाप दिलाएगा समस्त बाधाओं से मुक्ति
घर की सुख-समृद्धि के लिए रोज सुबह मुख्य द्वार पर करें ये काम
कहीं आपके पहले भाव में तो नहीं शुक्र, बरतें ये सावधानियां और करें ये काम