आज यात्रा का त्याग कर दें। यात्रा कष्टप्रद हो सकती है। घर में काम-काज को लेकर थोड़ी कहा-सुनी सी रहेगी। लोगों का रुख आपको पसंद नहीं आएगा। इस समय आपको किसी भी मामले में जि़द नहीं करनी चाहिए। भूमि-भवन संबंधी मामलों में कोई वार्ता होगी तो आसानी रहेगी। बाहरी यात्रा का दबाव आए तो टाल दें। एक जगह पर टिककर काम करेंगे तो लाभ होगा। धर्म-कर्म में ज्यादा समय लगाएंगे और खर्चा भी करेंगे। दोपहर बाद किसी काम से अचानक मन उचट जाएगा। देर रात्रि में एसिडिटी की समस्या हो सकती है। किसी भी कानूनी विवाद से आज दूर ही रहें। लेन-देन की कोई समस्या हल हो जाएगी। कान्हा की बांसुरी दूर करेगी सभी चिंताएं, करना होगा यह काम पापमोचनी एकादशी : जानें पौराणिक कथा, श्रवण मात्र से होगा समस्त पाप का नाश आपकी हर परेशानी को दूर करेगा 1 चुटकी नमक, जानें उपाय