वृषभ राशिफल 16 मार्च: आज बहुत अधिक परिश्रम का दिन है

आज बहुत अधिक परिश्रम का दिन है। शाम तक कुछ समझ में ही नहीं आयेगा, कि किधर जा रहे हैं? परन्तु शाम के बाद कार्य के पूरा हो जाने की संतुष्टि रहेगी और आर्थिक लाभ के रास्ते खुलेंगे। आज मन में किसी बात को लेकर भारी बेचैनी रहेगी। माता की तरफ से भी कुछ चिंतायें रहेंगी। कड़वी बोली का खराब परिणाम भी झेलना पड़ेगा। विरोधी अपना कार्य करेंगे, परन्तु आपके किसी भी काम में कोई बाधा नहीं आयेगी। आर्थिक लाभ के लिए जो कोशिशें आप कर रहे हैं, वे सफल होंगी। घर में शांति बनी रहें इसके लिए आपको स्वभाव में संशोधन करना चाहिए।

शीतला अष्टमी 2020 : जानें बसौडा की पूर्ण व्रत विधि
शीतला अष्टमी 2020 : माता का पूजन कर पढ़ें यह व्रत कथा, बरसेगी कृपा
शीतला अष्टमी 2020 : इन उपायों से प्रसन्न होगी देवी मां, दूर होगी परेशानियां