वृषभ राशिफल 16 फरवरी: आर्थिक समाधान नजर नहीं आ रहा

भूमि-भवन या वाहन से संबंधित किसी मामले में तेजी आएगी। आपकी इच्छा होगी कि आज ही कुछ कर लें परंतु आर्थिक समाधान नजर नहीं आ रहा है। आज किसी ऐसे कार्य में खर्चा होने के योग हैं, जिसे आप नहीं चाहते हैं। किसी षडय़ंत्र से सावधान रहें, शत्रु बलवान हैं और गुप्तचाल चलेंगे। नौकरी करते हैं तो काम अच्छा करेंगे, विस्तार करेंगे और कुछ नवीनता लाएंगे। आज दिनभर बहुत ज्यादा बोलना पड़ सकता है। किसी खास काम को कर लेने के कारण साख बढ़ेगी। किसी नई भागीदारी का प्रस्ताव आ सकता है। आप योजना अच्छी तरह से बनाएं।

16 फरवरी राशिफल: इन 5 राशि वालों का समय लाभ का, यात्रा में आ सकती हैं रूकावट