आज कार्यभार बहुत अधिक रहेगा। जितना सोच रहे हैं, उससे अधिक जटिलता रहेगी परन्तु लाभ भी उतना ही हो सकता है। आज कामकाज में थोड़ी सी परेशानियां बढ़ेंगी और खर्चे भी बढ़ेंगे। घर में थोड़ा-सा कलह का वातावरण रहेगा, जिसके कारण आपके कामकाज के कौशल में फर्क आयेगा। व्यवसाय में आप के ऊपर आक्षेप होते हुए भी सफलता का प्रतिशत बढ़ेगा। ऋण लेने का दबाव बना रहेगा और आर्थिक लाभ होते हुए भी धन प्रबन्ध की चिंता रहेगी। आज किसी बड़े समारोह में भाग लेने का अवसर होगा या किसी शानदार किसी दावत में भाग लेंगे। वाहन सुविधा रहेगी। किसी प्रिय व्यक्ति से कोई उपहार मिल सकता है। आजीविका क्षेत्रों में कोई नई पहल करने के योग हैं, आपको लोगों का सहयोग भी मिल जायेगा। नकारात्मक शक्ति को नष्ट करता है काला धागा, धारण करने से पहले जानें ये बात
शरीर के इन हिस्सों का फड़कना देता है शुभ संकेत, जानें इनके बारे में
नौकरी से जुड़ी सारी चिंताएं होंगी दूर, लें इन उपायों की मदद