जानिये कब होता है बिल्ली का रास्ता काटना शुभ

बिल्ली एक ऐसा जानवर है जिसके दिख जाने पर तो शुभ माना जाता है लेकिन यही अगर हमारा रास्ता काट ले तो अशुभ माना जाता है। हिन्दू धर्म के अनुसार यह मान्यता है की बिल्ली के दिखने से व्यक्ति को लाभ मिलता है पर जब बिल्ली रास्ता काट जाती है तो व्यक्ति से साथ कुछ अनहोनी होने वाली होती है। यह भी माना जाता है की बिल्ली किस दिशा से रास्ता काटके गयी है, क्योकि दाई और बाई तरफ से रास्ता काटने से शुभ अशुभ का पता चलता है। आज हम बिल्ली का किस दिशा से रास्ता कटना उचित है और किस दिशा से नहीं इस बारे में जानेगे...

बायीं तरफ से रास्ता काटना

# जब बिल्ली बायीं तरफ से दाई तरफ का रास्ता काटती है तो वह यह अशुभ होता है क्योकि वह दाई और से बायीं और जाती है जिससे वह अपनी नकारात्मकता को पीछे छोड़ देती है।

# जब कोई व्यक्ति कही जा रहा हो और उसी समय बिल्ली बायीं और से रास्ता काटे और वह व्यक्ति उसे जाते हुए देख ले तो उसके लिए कुछ बुरी खबर आने वाली होती है।

# जब बिल्ली बायीं और से दाई जा रही हो और बीच में रूककर पीछे की तरफ देख ले तो यह कुछ बुरा होने का संकेत होता है।

# जब बिल्ली रोते हुए बई और से रास्ता काट रही हो तो घर में किसी परिजन की म्रत्यु होने की खबर मिलती है।

दाई और से बिल्ली का काटना

# दाई और से बिल्ली का रास्ता काटना शुभ होता है और कोई अच्छी खबर मिलती है पर ऐसा तभी होता है जब वह दाई और से बायीं और को रास्ता काट रही हो।

# दाई और से बिल्ली का रास्ता काटना और व्यक्ति का उस पर से चले जाने पर वह व्यक्ति किसी भी विवाद की स्थिति में पड़ सकता है।

# बिल्ली रोते हुए दाई और से निकले और जब व्यक्ति वहां से जाये और वह उसका रास्ता रोक ले तो समझ ले की किसी हानी का आप शिकार होने से बचने वाले हो।