Rakhi Special 2019: भाई के लिए मुसीबत ला सकती है ऐसी राखी, जानें और बरतें सावधानी

रक्षाबंधन का त्यौंहार हर साल सावन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता हैं जो कि इस साल 15 अगस्त के शुभ संयोग पर पड़ रहा हैं। रक्षाबंधन का त्यौंहार भाई-बहिन के रिश्ते की मजबूती को दर्शाता हैं जिसमें बहिन अपने भाई को राखी बांधती हैं और उससे सुरक्षा का वचन लेती हैं। आजकल देखा जाता हैं कि फैशन के इस ज़माने में बहिन अपने भाई के लिए अनूठी राखी लेना पसंद करती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शास्त्रों के अनुसार कुछ राखियाँ ऐसी होती हैं जिनका चुनाव भाई के लिए मुसीबत लेकर आता हैं। तो आइये जानते हैं उन राखियों के बारे में जिनका इस्तेमाल करना उचित नहीं रहता हैं।

प्लास्टिक की राखी
आजकल बाजारों मे नई तरह की राखियां आ रही हैं जिनमें प्लास्टिक की राखियां सबसे अलग होती हैं। प्लास्टिक कई अशुद्ध चीजों जैसे जानवरों की चर्बी और हड्डियों से मिलकर बनाई जाती है जिसके चलते प्लास्टिक की राखी को भी अशुभ माना गया है। इसलिए आप भूलकर भी अपने भाई को प्लास्टिक की राखी न बांधे। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके भाई को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

भगवान की तस्वीर वाली राखी
रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर बहनों को भगवान की तस्वीर वाली राखियां खरीदने से भी बचना चाहिए। क्योंकि कई बार राखी खुलकर गिर जाती है। जिससे भगवान का अपमान होता है और जानें-अनजानें आपके भाई को पाप का भागीदार बनना पड़ सकता है। इसलिए आप भूलकर भी ऐसा कदम न उठाएं जिसके चलते आपका भाई मुश्किलों में पड़ जाए।

काले रंग की राखी
काले रंग को शास्त्रों में हमेशा से अशुभ माना गया है जिसके चलते कभी भी किसी भी शुभ काम की शुरुआत काले रंग से नहीं होती है। शास्त्रों के अनुसार काले रंग का संबंध शनि देव से होता है और शनि को प्रत्येक कार्य में विलम्ब कराने वाला ग्रह माना गया है । इसी कारण से काले रंग की राखी बांधने को अशुभ माना गया है। अगर आप अपने भाई को काले रंग की राखी बांधती हैं तो उन पर नकारात्मक प्रभाव पडे़गा।

अशुभ चिन्हों वाली राखी
आजकल लोग बिना सोचे समझे फैशन की वजह से किसी भी प्रकार की राखियां खरीद लेते हैं। ऐसे में कई राखियां ऐसी होती हैं जिनमें अशुभ चिन्ह अंकित होते हैं। शास्त्रों के अनुसार इस प्रकार की राखियां आपके भाई पर संकट के बादल लेकर आ सकती हैं। इसलिए आपको ऐसी राखी बिल्कुल भी नहीं खरीदनी चाहिए जिसमें अशुभ चिन्ह अंकित हो।