आज मुस्लिम सम्प्रदाय के लिए बहुत ही खुशी का दिन हैं क्योंकि आज 'ईद उल अज़हा' अर्थात 'बकरीद' का त्यौंहार हैं जो बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जाता हैं। इस दिन सभी मुस्लिम भाई नमाज अदा कर एक-दूसरे के गले लगकर ईद मुबारक करते हैं। यह दिन कुर्बानी के लिए जाना जाता हैं जो कि समाज की भलाई के लिए अपनी अजीज चीज को कुर्बान करने का सन्देश देता हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि अल्लाह के रसुल सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम द्वारा कुछ काम ऐसे बताए जिन्हें आज के दिन किए जाने से सख्त मना किया गया हैं। तो आइये जानते हैं उन कामों के बारे में। चाँद देख कर न कांटे नाखून ये वो सुन्नत है जिस पर कोई अमल नही करता है, अल्लाह के रसुल सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम ने इससे सख्त मना फ़रमाया है। चांद दिखने के बाद बाल और नाखुन नही काटने चाहिये चाहे आप कुर्बानी कर रहे हो या नही।बाल और नाखून काटने पर मिलता है सबाब दरअसल इंसानो को अपने बाल और नाखून कुर्बानी के बाद काटने चाहिए क्योंकि कुर्बानी के बाद बाल और नाखुन काटने पर हर बाल और नाखुन पर एक कुर्बानी का सवाब मिलता है।