अगर किस्मत साथ न दे तो हम कितनी भी मेहनत कर ले पर उसका फल नहीं मिलता है जिसकी वजह से हम कमज़ोर पड़ जातें है और हमेशा हर जगह निराशा का सामना करना पड़ता है। हर कोई चाहता है की उसकी किस्मत उसका साथ दे जिससे वह अपने लिए कुछ कर पाए। सफलता न मिलने से व्यक्ति अंदर से टूट जाता है। इन उपायों से हम अपनी किस्मत को जगा सकतें है ...
# सुबह सुबह के समय गणेश जी की आरती करे और उनका ध्यान करे उनसें हाथ जोड़ पर प्राथना करें की वो अपनी कृपा आप पर बनाए रखे।
# सोई हुई किस्मत को जगाने के लिए भैरव चालीसा का पाठ करना शरू करे और करीब एक माह ऐसा करे। इससे आपकी सोई हुई किस्मत जा जाएगी।
# रोज़ सुबह उठकर गीता के एक अध्याय को पढ़े और कम से कम 18 दिन में गीता का पाठ पूरा कर ले। ऐसा करने से सोई किस्मत जरुर जागेगी।
# रात को सोने से पहले शनि देव यंत्र का पूजन करे और उसे पढ़े भी जिससे भी सोई हुई किस्मत को जगाया जा सकता है।
# पूर्णिमा का व्रत करे और सत्यनारायण भगवान की कहानी को सुने और कम से कम सत्यनारायण भगवान की कहानी को तो 1 माह के लिए पढ़े। ऐसा करने से किस्मत को जगाया जा सकता है।