बुधवार के दिन करें यह अचूक उपाय, बनेंगे सारे बिगड़े काम

गणेश जी को विघ्नहर्ता कहते हैं, सारे दुखों और कष्टों को हरने वाले, इसलिए तो किसी भी पूजा से पहले इनकी अराधना करते हैं, वह भक्तों की सभी बाधाएं, रोगों, शत्रु और दरिद्रता दूर करते हैं। बुधवार के दिन गणपति की पूजा और उपासना करने से सुख समृद्धी बढ़ती है और बुद्ध दोष भी दूर होता है। कहा जाता है की गणेश जी जिसके उपर अपना हाथ रख देते हैं वो इंसान विश्व भर में सबसे सुखी इंसान होता है। यदि आप भी गणेश जी की कृपा चाहते हो तो आपको कुछ इस तरह के काम करने है जिससे गणेश जी प्रसन्न हो जाए


# बुधवार के दिन आप इन कार्यो को कर सकतें है जैसे बैंक में जमा खाता खुलवाना, बीमा करवाना, धन का आदान-प्रदान करना, रुपए-पैसों का लेन-देन करना, इन्वैस्टमैंट करना, गोदाम में माल भरना इत्यादि कार्य करने शुभ रहते हैं।

# बुधवार के दिन अगर कोई नया काम चालू कर रहे हो या किसी काम के लिए कही जा रहे हो तो उससे पहले गणेश जी के मंदिर जा कर भोग लगाए और गणेश जी से विनती करें।

# अगर आपका बुध ग्रह खराब है तो इसके लिए बुधवार के दिन किसी गरीब या किसी मंदिर में जाकर हरे मूंग का दान करे इससे आपका बुध ग्रह का दोष शान्त हो जाएगा।

# अगर आपको धन-संबंधी कोई समस्या है। आप अधिक मेहनत भी करते है, लेकिन आपको इतना धन नही मिलता कि आप संतुष्ट रह सकें तो बुधवार के दिन श्री गणेश की विधि-विधान से पूजा करने के बाद गुड़ और घी का भोग लगाएं और थोडी देर बाद यब भोग गाय को खिला दें। इससे आपको काफी फायदा मिलेगा।

# गाय को रोटी, पालक का साग अथवा घास खिलाएं। बुध नपुंसक ग्रह है। किन्नरों पर बुध का शुभ प्रभाव होता है। किन्नर मार्ग में दिख जाएं या मिल जाएं तो इसे शुभ शगुन मानें। उनके समीप जाकर उनके चरण स्पर्श करके आशीर्वाद लें और कुछ भेंट भी दें।

# हरे कपड़े पहनें। घर में मूंग की दाल बनाएं, स्वयं भी खाएं और पारिवारिक सदस्यों को भी खिलाएं। ऐसा करने से बुध देव आपसे प्रसन होंगे और आपकी सारी मनोकामना को पूरा करेंगे।

# बुधवार को गणपति को सिंदूर चढ़ाएं। गणेश जी को सिंदूर चढ़ाने से सारी परेशानियां दूर होती हैं.
बुधवार के दिन गाय को हरी घास खाने को दें, इससे गणपति की कृपा होती है किसी जरूरतमंद को मुंगदाल दान करें, इससे आपका बुध दोष कटेगा गणेश जी को बुधवार के दिन दुवा अर्पित करें. इससे भगवान गणेश खुश होंगे मोदक का भोग लगाएं।

# गणेश जी को मनाने के लिए बुधवार के दिन आपको व्रत रखना चाहिए और अपने हिस्से का खाना किसी गरीब ब्राह्मण या फिर किसी गरीब को बांटना चाहिए।

# घर परिवार में यदि बहुत ज्यादा झगड़े होते हैं तो बुधवार के दिन दुवा से गणपति की प्रतिमा बनाएं और प्रतिदिन उसकी पूजा करें।