इस संसार में व्यक्ति सुख और शांति की खोज में अपना पूरा जीवन व्यतीत करता है तथा उसके लिए पूरी मेहनत करता है। परंतु मन की पूर्ण शांति उसे फिर भी प्राप्त नहीं होती है | ये पांच सरल उपाय अपनाकर आप आसानी से सुख और शांति प्राप्त कर सकते हैं इन उपायों को अपनाएं और सुखी जीवन पाए
# रोज तीन रोटी अलग से रखें, एक गाय के लिए, एक कुत्ते के लिए तथा एक चिड़िया या कोवों को डालें।
# शनिवार के दिन किसी अपाहिज को भोजन अवश्य कराएं।
# घर में जहाँ पानी रखा जाता है, उस स्थान पर रोज धुप – अगरबत्ती करें।
# घर के समीप स्थित पेड़ पर पक्षियों को पीने का पात्र रखें और पात्र में जल भरें।
# अपने घर में यदि किसी दरवाजे में खोलने या बंद करते समय आवाज आती है तो उसे ठीक कराएँ |