अगर नहीं लगता पढाई में मन, घबराए नहीं, करें ये उपाय

हर माँ-बाप चाहते हैं कि उनके बच्चे पढे और आगे बढे। लेकिन कुछ बच्चे ऐसे होते हैं जिनका पढाई में मन ही नहीं लग पाता और जो वे पढ़ते हैं वो भी उन्हें याद नहीं रह पाता। जिसके चलते वे पढाई से दूर भागते नजर आते हैं, जो कि उनके भविष्य के लिए बहुत हानिकारक हो सकता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ ज्योतिषीय उपाय जिनको अपनाकर आप अपने बच्चों को पढाई के प्रति आकर्षित और एकाग्रचित कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं उन उपायों को।

* वास्तु शास्त्र के अनुसार तोते की फोटो को उत्तर दिशा में लगाने से आपके बच्चों की पढ़ाई में रूचि बढ़ने लगेगी, साथ ही उसके स्मरणशक्ति में भी बढ़ोतरी होगी। तोता पालने से भी बुध ग्रह की अनुकूलता बढ़ती है।

* विद्यार्थियों के कमरे में दीवार पर नीम की डाली लगनी चाहिए इससे कमरे में शुद्ध हवा के साथ साथ सकारात्मक उर्जा का भी प्रभाव बना रहता है।

* भगवान गणोश जी को हर बुधवार के दिन दूर्वा चढ़ाने से बच्चों में कुशाग्र बुद्धि विकसित होती है।

* सिर व गर्दन के पीछे बीच में मेडुला नाड़ी होती है। इस पर अंगुली से 3-4 मिनट मालिश करें। इससे एकाग्रता बढ़ती है और पढ़ा हुआ याद रहता है।

* उत्तर दिशा में मुंह करके पिरामिड की आकृति की टोपी पहनकर पढ़ाई करने से पढ़ा हुआ बहुत शीघ्र याद होता है। टोपी, कागज, गत्ता या मोटे कपड़े की बनाई जा सकती है।

* परीक्षा के लिए घर से जाते समय किसी भी मंदिर में आधा किलो दूध देकर जाये ईश्वर की कृपा से आपमें प्रबल आत्मविश्वास बना रहेगा।

* किसी शुभ मुहूर्त में लाल सुलेमानी हक़ीक को धारण करने से भी दिमाग तेज़ होता है। निर्णय लेने में आसानी रहती है।

* बच्चो की पड़ाई में सफलता के लिए शुक्ल पक्ष के ब्रहस्पतिवार को सवा मीटर पीले कपड़े में 2 किलो चने की दाल बांधकर किसी भी लक्ष्मी नारायण मंदिर में दे आयें और प्रभु से अपने बच्चो की शिक्षा में सर्वश्रेष्ठ सफलता के लिए प्रार्थना करें। ऐसा लगातार 5 ब्रहस्पतिवार को अवश्य ही करें।