इस समय धन और सौंदर्य के कारक ग्रह शुक्र तुला राशि में गोचर कर रहे हैं। वहीं, जल्द ही बुध ग्रह भी व्यापार और बुद्धि के कारक के रूप में तुला राशि में प्रवेश करेगा। जब बुध तुला राशि में प्रवेश करेगा, तब शुक्र और बुध की युति बन जाएगी। हिंदू पंचांग के अनुसार, 23 नवंबर को शाम 07:58 मिनट पर यह गोचर होगा।
शुक्र और बुध की युति बनते ही लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण होता है। यह योग कुछ राशि के जातकों के लिए अत्यधिक लाभकारी हो सकता है, जबकि कुछ पर इसका असर नकारात्मक भी पड़ सकता है। यह युति 6 दिसंबर की शाम तक प्रभावी रहेगी। आइए जानते हैं कि किन राशियों को इस अवधि में विशेष लाभ मिलने वाले हैं।
कर्क राशिकर्क राशि वालों के लिए तुला राशि में शुक्र और बुध की युति अत्यंत शुभ परिणाम दे सकती है। इस समय आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी और अचानक धन लाभ के योग बनेंगे। स्वास्थ्य पर थोड़ी सावधानी रखने की जरूरत है। विद्यार्थियों को अच्छी खबर या कोई शुभ अवसर प्राप्त हो सकता है। परिवार के साथ घूमने-फिरने और आनंद के पल बिताने के अवसर बन सकते हैं। आर्थिक स्थिति इस दौरान स्थिर और मजबूत रहेगी।
तुला राशितुला राशि वालों के लिए भी यह युति लाभकारी सिद्ध हो सकती है। आर्थिक दृष्टि से फायदेमंद समय है, और व्यापारियों को नए और भरोसेमंद निवेशक मिलने की संभावना है। लव लाइफ में थोड़े उतार-चढ़ाव आ सकते हैं, जिन्हें खुले संवाद से सुलझाया जा सकता है। करियर में नई जिम्मेदारियां और टास्क मिल सकते हैं, और आपकी कौशल क्षमता आपको करियर ग्रोथ में मदद करेगी।
मकर राशिमकर राशि वालों के लिए तुला राशि में शुक्र और बुध की युति विशेष लाभदायक साबित हो सकती है। शुक्र और बुध के शुभ प्रभाव से कई प्रोजेक्ट्स में सफलता मिलने के योग बन रहे हैं। आर्थिक लाभ प्राप्त होने की संभावना है और समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आर्थिक मामलों में सोच-समझकर फैसले लेना आवश्यक होगा। साथ ही, इस दौरान नए निवेश विकल्पों के अवसर भी प्राप्त हो सकते हैं।
डिस्क्लेमर: यह लेख धार्मिक मान्यताओं और पंचांग आधारित जानकारी पर आधारित है। किसी विशेष निर्णय या अनुष्ठान से पहले योग्य पंडित या ज्योतिषी से परामर्श अवश्य लें।