मनोकामना की पूर्ती के लिए किस शिवलिंग की करे पूजा, आईये जानें

सावन का महीना अर्थात भोलेनाथ का महीना। इस महीने में भगवान शिव भक्तों की भक्ति से प्रसन्न होकर उनकी सभी मनोकामनाओं की पूर्ती करते हैं। और सच्चे मन से की गई भक्ति कभी भी खाली नहीं जाती हैं। लेकिन अगर शिवलिंग की पूजा अपनी मनोकामना अनुसार की जाए तो भगवान उसका फल जल्दी देते हैं। जी हाँ, विशेष प्रयोजनों व कार्यसिद्धि की पूर्ति के लिए कुछ विशेष वस्तुओं से बने शिवलिंग की पूजा की जाती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस मनोकामना के लिए किस शिवलिंग की पूजा करें।

* पार्थिव शिवलिंग हर कार्य सिद्धि के लिए।
* गुड़ के शिवलिंग प्रेम पाने के लिए।
* भस्म से बने शिवलिंग सर्वसुख की प्राप्ति के लिए।
* जौ या चावल या आटे के शिवलिंग दाम्पत्य सुख, संतान प्राप्ति के लिए।
* दही से बने शिवलिंग ऐश्वर्य प्राप्ति के लिए।
* पीतल, कांसी के शिवलिंग मोक्ष प्राप्ति के लिए।
* सीसा इत्यादि के शिवलिंग शत्रु संहार के लिए।
* पारे के शिवलिंग अर्थ, धर्म, काम, मोक्ष के लिए।