श्रावण मास में इन मन्त्रों का जाप दिलाता है शिव पूजन के समान पुण्य

सावन के महीने को भगवान शिव की पूजा और पुण्य प्राप्ति के लिए जाना जाता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पूजा में अगर कोई कमी हो जाती है तो पूजन का सारा पुण्य नहीं मिल पाता हैं। जी हाँ, पूजन में हुई कोई गलती उसके पुण्य की प्राप्ति नहीं करवाती हैं। ऐसे में जरूरी होता है पूजा के साथ मन्त्रों का जाप। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे मंत्र जिनके जाप करने मात्र से ही शिव पूजन के समान पुण्य मिलता हैं। तो आइये जानते हैं इन मन्त्रों के बारे में।

* ॐ नमः शिवाय।
* प्रौं ह्रीं ठः।
* ऊर्ध्व भू फट्।
* इं क्षं मं औं अं।
* नमो नीलकण्ठाय।
* ॐ पार्वतीपतये नमः।
* ॐ ह्रीं ह्रौं नमः शिवाय।
* ॐ नमो भगवते दक्षिणामूर्त्तये मह्यं मेधा प्रयच्छ स्वाहा।