आज का दिन बहुत शानदार रहेगा। दोपहर बाद सोचा समझा हुआ काम आगे बढ़ेगा, किसी महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए अभी प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है। आर्थिक दबाव बहुत ज्यादा रहेगा। आवश्यक धन प्राप्ति अब आसान हो जाएगी। इन दिनों का काम-काज बहुत अधिक है और कोई शारीरिक पीड़ा रह सकती है परन्तु राशि से दशम मंगल आपके उत्साह को बनाए रखेंगे। दैनिक लाभ में बढ़ोत्तरी होगी लेकिन खर्चे ज्यादा होंगे। कारोबारी यात्रा लाभ दे सकती है। नये व्यावसायिक प्रस्ताव का स्वागत करें, हाथ से जानें नहीं दें। गणगौर स्पेशल : क्यों और कैसे की जाती है ईसर-गणगौर की पूजा Navratri 2020 : मां दुर्गा की विशेष कृपा के लिए राशिनुसार करें मन्त्रों का जाप Navratri 2020 : मां दुर्गा के इन 32 नामों का जप दिलाएगा संकटों से मुक्ति Navratri 2020 : आपकी किस्मत के द्वार खोलेगी घर में रखीं ये चीजें गुरुवार के इस एक उपाय से मालामाल हो जाएंगे आप, आइये जानें