वृश्चिक राशिफल 16 मार्च: काम-काज में गति आयेगी

काम-काज में गति आयेगी। कार्यप्रणाली में हल्का सा संशोधन भी करना पड़ेगा। आपके आस-पास के लोग सहयोग करेंगे। आज भारी खर्च का दिन है और कहीं से आय नजर नहीं आ रही। कोई विशेष खर्चा आने वाला है, उसके प्रबंध में आप जुट जायेंगे। आप खान-पान में बहुत सावधान रहें। अपदूषण से समस्या हो सकती है। शत्रु लगातार आपके विरूद्ध कार्य करेंगे और सामने नहीं आयेंगे। आपको चाहिए कि अपना काम चुपचाप करें और ऊर्जा का स्तर बढ़ा दें। बाहर के शहरों से काम-काज बढ़ेगा। बाहर से आय भी बढ़ेगी। यदि विदेश व्यापार करते हैं तो भी अनुकूल स्थिति रहेगी। सरकारी लोगों से काम-काज में थोड़ी अड़चन आ सकती है। संतान की समस्या यथावत चलती रहेगी।

शीतला अष्टमी 2020 : जानें बसौडा की पूर्ण व्रत विधि
शीतला अष्टमी 2020 : माता का पूजन कर पढ़ें यह व्रत कथा, बरसेगी कृपा
शीतला अष्टमी 2020 : इन उपायों से प्रसन्न होगी देवी मां, दूर होगी परेशानियां