वृश्चिक राशिफल 16 फरवरी: कहीं से कोई अचानक लाभ होना संभव

ऋण के लेन-देन की बातें प्रमुख विशेष रहेगा। कहीं से कोई अचानक लाभ होना संभव है। महत्व के निर्णय ले लेने में फायदा है। आप सभी कामों को समय पर कर डालें और आलस्य ना करें। सुख-सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होगी। आज कोई अच्छा उपहार मिलेगा। यात्रा लाभकारी हो सकती है परंतु बहुत दूर की यात्रा ना करें। उत्तर दिशा में यात्रा ना करें। भाई-बहिनों से कोई खास सहयोग नहीं मिलेगा, आपको काम अपने स्वयं के बलबूते पर करना होगा। व्यक्तिगत रिश्तों के दृष्टिकोण से दिन अच्छा है। व्यावसायिक भागीदारी में आप बहुत सतर्क होकर काम करेंगे।

16 फरवरी राशिफल: इन 5 राशि वालों का समय लाभ का, यात्रा में आ सकती हैं रूकावट

राशिनुसार करें लक्ष्मी मंत्र का जाप, सुख-समृद्धि से भरेगा आपका घर

धनवान बनाएंगे आपको चांदी की डिब्बी के ये 2 उपाय