
जुलाई का महीना खास रहने वाला है, क्योंकि इस बार शनि देव मीन राशि में वक्री हो रहे हैं। खास बात यह है कि सावन के पावन महीने में शनि और बुध की युति बन रही है, जिससे समसप्तक योग का निर्माण होगा। यह योग बेहद दुर्लभ है और 30 साल बाद फिर से बन रहा है। 13 जुलाई से शनि वक्री चाल से चलना शुरू करेंगे, और ये स्थिति 28 नवंबर तक बनी रहेगी।
चूंकि यह समय सावन और चतुर्मास के साथ संयोग बना रहा है, इसलिए इस शनि गोचर का असर कुछ खास राशियों पर बहुत ही शुभ और सकारात्मक दिखाई देगा। सम सप्तक योग तब बनता है जब दो ग्रह एक-दूसरे से 180 डिग्री की दूरी पर होते हैं या एक-दूसरे के सप्तम भाव में स्थित होते हैं। आइए जानते हैं कि इस दुर्लभ योग से किन राशियों को मिलेगा जबरदस्त लाभ:
वृषभ राशि:इस राशि के जातकों के लिए यह समय बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और आमदनी के नए रास्ते खुलेंगे। निवेश या प्रॉपर्टी डील से लाभ के संकेत हैं। साथ ही, विवाह योग्य लोगों के लिए भी अच्छे प्रस्ताव आने की संभावना है।
कर्क राशि:राजयोग का असर इस राशि वालों के जीवन में खास बदलाव लाएगा। कोई बड़ा सौदा या डील आपके पक्ष में जा सकता है। परिवार में कोई शुभ कार्य होगा और ऑफिस में आपकी मेहनत रंग लाएगी। तरक्की के प्रबल योग हैं और समाज में मान-सम्मान में भी वृद्धि होगी।
मीन राशि:इस राशि के लिए यह योग करियर में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाला हो सकता है। सावन में शिव कृपा के साथ-साथ शनि की भी विशेष अनुकंपा प्राप्त होगी। साढ़ेसाती के बावजूद आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और कामकाज में सफलता मिलेगी। कुल मिलाकर यह समय आपकी मेहनत को सही दिशा देने वाला साबित होगा।
डिस्क्लेमर: यह लेख धार्मिक मान्यताओं और पंचांग आधारित जानकारी पर आधारित है। किसी विशेष निर्णय या अनुष्ठान से पहले योग्य पंडित या ज्योतिषी से परामर्श अवश्य लें।