किस्मत चमकाएंगे सावन के सोमवार किए गए ये उपाय, मिलेगा परेशानियों से भी छुटकारा

सावन का महीना जारी हैं और आज सोमवार का दिन हैं। सावन के इस सोमवार का महत्व बहुत होता है जब भगवान शिव शंकर का पूजन करते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया जाता हैं। यह दिन बेहद पवित्र माना गया हैं। ज्योतिष की दृष्टि से भी यह दिन बहुत काम का बताया गया हैं और कुछ उपाय बताए गए हैं जो परेशानियों से छुटकारा दिलाते हुए किस्मत को चमकाने का काम करते हैं। आज के दिन किए गए कुछ उपायों की मदद से जीवन को संवारा जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

चंद्र दोष से राहत पाने के लिए

सावन सोमवार में चंद्रदेव ‘चंद्रशेखर स्‍तोत्र’ का पाठ करें। इसके अलावा रामायण के अयोध्या काण्ड का पाठ करें। मान्यता है कि इससे कुंडली में चंद्रमा मजबूत होता है। ऐसे में चंद्र दोष से राहत म‍िलती है।

जीवन की परेशान‍ियों से मुक्ति पाने के लिए

अगर आपके जीवन परेशानियों से घिरा हुआ है तो आप पानी से जुड़ा उपाय कर सकती है। इसके लिए एक गिलास पानी में 1 चम्मच सेंधा नमक मिलाएं। फिर इसे घर के उस जगह पर रखें जहां पर परिवार वाले अधिक बैठते हैं। अगली सुबह इसे सबसे छिपाकर नाली में डाल दें। मान्यता है कि इससे जल्दी ही जीवन की समस्याएं दूर हो जाएगी। मगर इस बात का ध्यान रखें कि आपको यह उपाय सावन के सोमवार को ही करना है।

बीमार‍ियों से छुटकारा पाने के लिए

अगर घर में कोई सदस्य बार-बार बीमार हो जाता है तो सावन सोमवार के दिन उनसे शिवलिंग का पंचामृत से अभिषेक करवाएं। अगर वह व्यक्ति मंदिर नहीं जा सकता है तो आप घर का कोई सदस्य पंचामृत पर उनका हाथ लगवाकर यह उपाय (शिवलिंग का अभिषेक) कर सकता है। मान्यता है कि इससे भगवान शिव जल्दी ही कृपा करके बीमारियों से छुटकारा दिलाते हैं।

कारोबार व व्‍यवसाय में हान‍ि से बचने के लिए

जो लोग कारोबार व व्यवसाय में लगातार हानि का सामना कर रहे हो वे सावन के प्रत्येक सोमवार को शिवलिंग पर दूध मिश्रित जल चढ़ाएं। इसके बाद रुद्राक्ष माला से 108 बार ‘ऊं सोमेश्वराय नमः’ मंत्र का जप करें। साथ ही भगवान शिव के सामने बैठकर ‘दारिद्रदहन शिव स्‍तोत्र’ का पाठ करें। मान्‍यता है क‍ि इससे कारोबार व व्यवसाय से जुड़ी समस्याएं दूर होकर आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।