इस वर्ष सावन मास का तीसरा सोमवार 28 जुलाई को पड़ रहा है, और हर साल की तरह इस बार भी यह दिन शिव भक्तों के लिए अत्यंत पुण्यकारी माना जा रहा है। सावन के सोमवार को उपवास करने से भगवान शिव अति प्रसन्न होते हैं और भक्तों की सभी कामनाएं पूर्ण होती हैं। बहुत से श्रद्धालु इस पूरे पावन महीने में उपवास रखकर शिव की आराधना करते हैं।
हालांकि, कई बार व्यस्त दिनचर्या, स्वास्थ्य संबंधी परेशानी या अन्य कारणों से उपवास करना और मंदिर जाना संभव नहीं हो पाता। यदि आप भी इस बार व्रत नहीं रख पा रहे हैं, तो चिंता की कोई बात नहीं है। आपकी भक्ति और भाव ही सबसे बड़ा माध्यम है भगवान शिव तक पहुंचने का। बस अपनाएं ये तीन उपाय, और पाएं शिव की विशेष कृपा।
1. घर पर करें मंत्रों का ध्यान और जापअगर उपवास रखना संभव नहीं है, तो भी आप ओम नमः शिवाय और महामृत्युंजय मंत्र का जाप अपने घर पर कर सकते हैं। प्रतिदिन इन मंत्रों का 108 बार जाप करने से मन को अपार शांति मिलती है और वातावरण भी सकारात्मक ऊर्जा से भर जाता है। आप चाहें तो किसी शांत कोने में बैठकर धीमे स्वर में जाप करें, या धूप-दीप जलाकर ध्यान करें—शिव का स्मरण अपने-आप में तप का रूप होता है।
2. शिवलिंग पर घर पर ही करें दूध-जल अर्पणयदि आप मंदिर नहीं जा पा रहे हैं, तो घर पर स्थित शिवलिंग पर दूध और जल चढ़ाना अत्यंत फलदायी होता है। इससे भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और आपकी मनोकामनाएं सुन लेते हैं। कोशिश करें कि जल या दूध के साथ-साथ बेलपत्र और सफेद पुष्प भी चढ़ाएं। यह छोटा-सा कर्म, बिना व्रत के भी, आपका शिव से संबंध मजबूत कर सकता है।
3. अच्छे कर्म और सकारात्मकता अपनाएंशिव की आराधना केवल व्रत और पूजा तक सीमित नहीं होती। सदाचार, परोपकार और सेवा भी शिव भक्ति के ही रूप हैं। यदि व्रत नहीं रख पा रहे हैं तो किसी भूखे को भोजन कराएं, किसी जरूरतमंद की सहायता करें। शाम के समय घर में एक दीपक जलाएं और अपने मन में नकारात्मकता को जगह न दें। जितना संभव हो सकारात्मक माहौल में रहें और अच्छा सोचें, अच्छा बोलें और अच्छा करें।
शिव भक्ति में मन की भावना सर्वोपरिध्यान रखें कि शिव केवल कर्मकांड नहीं, भाव और भक्ति के देवता हैं। अगर आपके भीतर सच्ची श्रद्धा है, तो आप बिना व्रत रखे भी शिव को प्रसन्न कर सकते हैं। उपरोक्त उपायों को अपनाकर आप सावन मास का भरपूर आध्यात्मिक लाभ उठा सकते हैं और शिव की कृपा प्राप्त कर सकते हैं।