Sawan 2022 : सावन में करें शिवपुराण के ये उपाय, सुख-समृद्धि के साथ होगा उद्धार

कल 14 जुलाई से सावन के महीने की शुरुआत होने जा रही हैं जिसका सभी शिवभक्त बेसब्री से इंतजार करते हैं। यह महिना भगवान शिव को समर्पित होता हैं जिसमें की गई भक्ति से शिव को प्रसन्न कर उनकी कृपा प्राप्त की जाती हैं। इसी के साथ ही इन दिनों में शिव से जुड़े कुछ उपाय भी किए जाते हैं जो जीवन में धन प्राप्ति और सुख-समृद्धि लेकर आते है। शिव की महिमा से भक्तों का उद्धार होता हैं और जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन। आज इस कड़ी में हम आपको शिवपुराण में बताए गए कुछ उपायों की जानकारी देने जा रहे हैं जिनको करने से धन से जुड़ी परेशानी दूर होने के साथ ही सभी पाप भी नष्ट हो जाते हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में...

शनि दोष से मुक्ति के लिए उपाय


शिवपुराण के अनुसार, भगवान शिव पर अखंड चावल चढ़ाने से लक्ष्मी (धन) की प्राप्ति होती है। शिवजी के ऊपर भक्तिभाव से एक वस्त्र चढ़ाकर उसके ऊपर चावल रखकर समर्पित करना और भी उत्तम माना गया है। शिवजी पर तिल अर्पित करने से मनुष्य के सभी पाप नष्ट होते है,एवं शनिजन्य दोषों से मुक्ति के लिए भगवान शिव पर काले तिल अर्पित करने चाहिए।

सुख-सुविधाओं के लिए उपाय

जल में जौं मिलाकर शिवलिंग काअभिषेक करें। इससे आपको सुख-सुविधाएं मिलेगी और पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है। गेहूं से बने पकवान से शिव जी को भोग लगाने का उल्लेख शिव पुराण में मिलता है, इसे अतिउत्तम माना गया है। गेहूं दान करने से कुल में वृद्धि होती है और परिवार में आपसी प्रेम बना रहता है, घर की नेगेटिविटी दूर होती है।

कर्ज मुक्ति के लिए उपाय


शिव पुराण के अनुसार, धन संबंधित समस्या से मुक्ति के लिए हर रोज शिवलिंग पर जल में अक्षत मिलाकर अर्पित करें। सोमवार के दिन शिवजी को वस्त्र अर्पण करें। वस्त्र के ऊपर अक्षत रखकर समर्पित करने से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है और सही रास्ते से धन आता है। इस उपाय को करने से कर्ज से मुक्ति मिलती है।

धन संपत्ति बढ़ाने के लिए उपाय


शुभ फलों की प्राप्ति के लिए हर रात 11 से 12 बजे के बीच शिवलिंग के सामने एक दीपक लगाएं। ऐसा करने से धन संपत्ति और ऐश्वर्य में वृद्धि होती है। यदि मूंग से पूजा की जाए तो भगवान शिव मनुष्य को सुख-समृद्धि प्रदान करते हैं। कंगनी द्वारा शिव का पूजन करने से उपासक के धर्म, अर्थ और काम-भोग की वृद्धि होती है तथा वह पूजा समस्त सुखों को देने वाली होती है।

स्वास्थ्य लाभ के लिए उपाय


यदि कोई व्यक्ति शारीरिक रूप से कमजोर है तो शिवपुराण में इसके लिए भी विशेष उपाय बताया गया है। रोजाना भगवान शिव का अभिषेक गाय के घी से करें। इससे उस व्यक्ति की कमजोरी दूर होती है। वहीं शहद से भगवान शिव का अभिषेक करने से टीबी के रोगियों का भी इलाज हो सकता है।

मोक्ष प्राप्ति के लिए उपाय

शिवलिंग पर जल में देसी घी मिलाकर अर्पित करें। ऐसा करने से शारीरिक कमजोरी दूर होती है और आरोग्य प्राप्त होता है। इसके अलावा शहद से पूजा करने पर टीबी के रोगियों को सेहत लाभ मिलता है। शिवलिंग पर आक के फूल चढ़ाने से मोक्ष मिलता है।

मनोकामना पूर्ती के लिए उपाय


शिव पुराण के अनुसार, सभी मनोकामना पूर्ति के लिए पांच सोमवार भगवान पशुपतिनाथ का व्रत करें। शिव जी को समर्पित यह व्रत प्रदोष व्रत की तरह ही किया जाता है। इसमें सुबह और प्रदोष काल में शिवजी की पूजा होती है।

संतान सुख के लिए उपाय


जौ द्वारा की हुई शिव पूजा सुख की वृद्धि करने वाली है, ऐसा शिवपुराण में लिखा है। गेहूं से बने हुए पकवान से की हुई शंकरजी की पूजा निश्चय ही बहुत उत्तम मानी गई है। गेहूं के दानों से पूजा करने पर संतान की वृद्धि होती है।

रुकावटें दूर करने के लिए उपाय


प्रतिदिन जल में काले तिल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें। इससे जीवन की सभी अड़चन दूर होती हैं। यह उपाय अशुभता को कम करता है।