सावन के अंतिम सोमवार बन रहा है वैधृति योग, इस तरह करे शिव की पूजा

आज सावन का अंतिम सोमवार है और पूजा-पाठ के हिसाब से आज के दिन का महत्व बहुत बड़ा होता हैं। लेकिन इसी के साथ ही आज का सोमवार ज्येष्ठा नक्षत्र और वैधृतियोग में आरम्भ हुआ हैं। जिसकी वजह से आज के दिन की गई महादेव की पूजा का महत्व और बढ़ जाता हैं। वैसे तो इस योग को बहुत अच्छा नहीं माना जाता है लेकिन इस योग में महादेव की पूजा और जलभिषेक किया जाये तो बहुत लाभकारी हो जाता है। तो आज का दिन भगवान शिव की पूजा जरू करें।

जिन लोगों के जीवन में घरेलू तनाव हो , पिता पुत्र में अनबन की स्थिति हो स्वास्थ्य अच्छा ना रहता हो , जिनको चरम रोग हो , मानसिक परेशानी हो और जो हमेशा कोर्ट कचहरी के समस्याओं से घिरे रहते है या हर कार्य में समस्या हो उनको इस स्थिति से उबरने के लीय भगवान शिव का अभिषेक अवश्य आज के दिन करना चाहिए।

ज्येष्ठा नक्षत्र में सोमवार होने की वजह से आज धन और संतान की इच्छा रखने वाले लोगों को और जिन की संतान पढ़ाई में ठीक ना हो या संतान की सफलता के लिए भगवान शिव की अभिषेक करना चाहिए। अभिषेक के लिये जल दुग्ध अक्षत काला तिल और जौ डाल कर महादेव का अभिषेक करे और ॐ गौरिशंकराय नमः से अभिषेक करे और इस मंत्र का जाप करे।