नमक दूर करेगा आपकी सभी परेशानियां, आजमाकर देखें ये आसान टोटके

नमक भोजन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं जिसके बिना भोजन का स्वाद बन पाना सोचा भी नहीं जा सकता हैं। नमक को कई स्वस्त्हू उपायों में भी काम में लिया जाता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्योतिष या वास्तु में भी नमक की महत्वपूर्ण भूमिका मानी जाती हैं। जी हां, नमक की मदद से आप अपनी कई परेशानियों से निजात पा सकते हैं। आज हम आपको नमक के कुछ ऐसे ही उपाय बताने जा रहे हैं जो आपके घर से नकारात्मकता दूसर कर सुख-समृद्धि लेकर आएंगे। तो आइये जानते हैं नमक के इन उपायों के बारे में।

- डली वाला काला नमक लाल रंग के कपड़े में बांधकर घर के मुख्य द्वार पर लटकाने से घर में किसी प्रकार की बुरी शक्ति यथा भूत, प्रेत आदि नकारात्मक शक्तियां प्रवेश नहीं कर पाती। डली वाला काला नमक अपनी दुकान के मेन गेट तथा तिजोरी के ऊपर लटकाने से व्यापार में दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की होने लगती है।

- नमक के उपयोग से होने वाला ऐसा ही एक और वास्तु उपाय है। यदि किसी व्यक्ति को घर में नकारात्मक ऊर्जा के होने का आभास हो रहा हो, या किसी रूह के होने का डर सता रहा हो या किसी भी चिंता की वजह से वह परेशान हो तो शीशे के बर्तन में नमक डालकर घर के किसी भी कोने में रख दें। नकारात्मक ऊर्जा घर से निकल जाएगी।

- अगर आपको लगता है कि आपके घर में नकारात्मक शक्ति है जो आपके घर में कलेश को उत्पन्न करती है तो आप एक काम कीजिये कि घर में बृहस्पतिवार को छोड़ बाकी के दिनों में खड़े नमक को पानी में डाल लें और उसके बाद उस पानी से पोछा लगायें। कुछ ही दिनों में लाभ मिलेगा।

- वैसे आपने नमक के उपयोग से ‘नजर दोष’ दूर करने के उपाय के बारे में तो सुना ही होगा। भारतीय परिवारों में यह उपाय काफी प्रसिद्ध है। इस उपाय के अनुसार यदि किसी व्यक्ति को नजर लग गई है तो चुटकी भर नमक लेकर उसके सिर से पांव तक घुमाना चाहिए और बाद में इसे बहते पानी में बहा देना चाहिए।

- यदि आपको कोई व्यक्ति पसंद नहीं है तो उसका नमक न खाएं। उसका मीठा खा सकते हैं। किसी पापी पुरुष के यहां का नमक तो कदापी न खाएं अन्यथा आपका जीवन भी उसी के सामन होने लगेगा। हर कहीं का नमक या नमकीन न खाएं इस बात का हमेशा ध्यान रखें। मजमूरी में या दबाव में किसी का नमक मत खाइये इससे आपका बड़ा नुकसान हो सकते है। नमक उसी का खाइये जिसके संस्कार अच्छे हों और जो धर्म सम्मत आचरण करता हो।