धनु राशिफल 9 फरवरी: अपने दैनिक कार्य बहुत सावधानी के साथ करें

अपने दैनिक कार्य बहुत सावधानी के साथ करें। जिस काम में आप आशा लगाए बैठे हैं, उसमें अड़चन आ सकती है। दोपहर से पहले-पहले काम निपटा लें तो कुछ मदद मिल सकती है। छोटी यात्राओं का लाभ मिल सकता है परन्तु यात्रा का खर्चा किसी अन्य से डाल देने पर ही बचत में आएंगे। आज आपको ऐसे व्यावसायिक सौदे नहीं करने चाहिए, जिसमें नुकसान का भय हो। ग्रह स्थितियां अनुकूल नहीं हैं और परिस्थितियों को यथावत चलने देने में ही बुद्धिमानी है। आज दोपहर बाद घर-परिवार के लोगों से मिलना होगा। कठिनाइयों के होते हुए भी वार्तालाप का स्तर अच्छा रहेगा।