धनु राशिफल 6 मार्च: आज बहुत खर्चे वाला दिन

आज बहुत खर्चे वाला दिन है। कहीं से कोई पैसा हाथ में आ सकता है और हाथों-हाथ खर्च हो जाएगा। अपयव्य को भी आप रोक नहीं पाएंगे। इन दिनों आप जो काम-काज कर रहे हैं, वह आपको आगे चलकर लाभ देने वाले हैं। आपके काम के घंटे आज भी बहुत ज्यादा हैं। खान-पान उच्चकोटि का रहेगा और आपको गरिष्ठ भोजन मिलने की चिंता बनी रहेगी। जेवर या कपड़े इत्यादि के उपयोग व खरीदने का अच्छा संयोग है। समाज में मिलने-बैठने का अच्छा अवसर है। कई नए मित्र बनेंगे और पुराने मित्र अच्छा सहयोग करेंगे। मातृपक्ष या नाना पक्ष में कोई विशेष समस्या चल रही होगी जिससे आपको भी पीड़ा हो सकती है। आपके व्यक्तिगत जीवन में कोई ना कोई आंतरिक खुशी मिलने के संकेत हैं।

आपकी खुशहाली का कारण बनेगा मिट्टी का घड़ा, जानें कैसे

भाग्य को संवारेगा मोती, जानें इसका सही इस्तेमाल

आपकी हर चिंता को दूर करेंगे फेंगशुई क्रिस्टलस, जानें इनके बारे में

घर में जानवर रखने से भी जुड़ा हैं वास्तु, आइये जानें