आज यात्रा को स्थगित कर दें। यात्राओं में कष्ट भी है और खर्च भी बहुत होगा। अधीनस्थ लोग अवज्ञा कर सकते हैं परंतु आप शांति बनाए रखिए। जो अविवाहित है उन लोगों के लिए समय सुधर रहा है और उनके विवाह संबंधी बातों में गति आ जाएगी। किसी पुराने परिचित या रिश्तेदार की मदद से बात आगे बढ़ा सकते हैं। व्यावसायिक प्रतिद्वंद्वी पर आप भारी पड़ेंगे। अनावश्यक यात्रा, खर्चें आपको परेशान कर देंगे। संतान के लिए आज का दिन शुभ जाएगा, चाहे उसकी पढ़ाई-लिखाई का मामला हो या अजीविका। धार्मिक कार्यों में आज खूब मन लगेगा। यदि नौकरी करते हैं तो बॉस की नाराजगी का ध्यान रखेगें। आपकी हर चिंता को दूर करेंगे फेंगशुई क्रिस्टलस, जानें इनके बारे में
घर में जानवर रखने से भी जुड़ा हैं वास्तु, आइये जानें
राशिनुसार जानें लक्ष्मी मंत्र, हर सकंट का होगा अंत
भूमि चयन के दौरान वास्तु से जुड़ी इन बातों का रखें ख्याल, नहीं पड़ेगा पछताना
हथेली में स्थित जीवन रेखा बताती है बहुत कुछ, जानें इस तरह