धनु राशिफल 4 फरवरी: आपके कार्य कौशल में वृद्धि होगी

नौकरी में शानदार प्रदर्शन करेंगे। आपके कार्य कौशल में वृद्धि होगी परन्तु आपकी कार्यवाहियों से आपके सहयोगी या अधीनस्थ लोगों को कठिनाई रहेगी। साझा भाव से काम करने में लाभ है परन्तु आपको तालमेल बैठाने में दिक्कत आ रही है। घरेलू परिस्थितियों में भी थोड़ी सी कठिनाइयां रहेंगी। किसी मामूली सी बात पर विवाद रहेगा और मन ही मन असंतोष बना रहेगा। आर्थिक दबाव के कारण आप परेशान रहेंगे और चाहकर भी कोई काम नहीं कर पाएंगे। लेनदेन की परिस्थितियों को लेकर कहीं नीचा देखना पड़ सकता है। आप कोशिश करें कि कानूनी विवाद जन्म नहीं लें। ऋण लेने की कोशिश सफल हो जाएगी परन्तु जवाब शाम से पहले नहीं आएगा। आज वाहन सावधानी से चलाएं, वाहन को नुकसान हो सकता है।