खुशियां और परेशानियां आज दोनों ही मिलेंगी। घर-परिवार से या व्यापार से कोई शुभ समाचार मिलेगा या दूसरी तरफ अत्यधिक काम के घंटे बहुत थकान उत्पन्न कर देंगे। व्यापार-व्यवसाय में कोई साधारण सा विवाद उत्पन्न हो सकता है परंतु उसका समाधान आप स्वयं ही कर देंगे। सहयोगियों के साथ साधारण सा मतभेद रह सकता है फिर भी आपमें आत्म-विश्वास बना रहेगा और काम-काज को अच्छे ढंग से निपटा लेंगे। अचानक लाभ की संभावना है। सुख-सुविधा की चीजों पर खर्च बढ़ेगा। खाना-पीना और मौज-मस्ती का वातावरण रहेगा। Navratri 2020 : मां कात्यायनी को समर्पित हैं नवरात्रि का छठा दिन, जानें पूजन विधि और मंत्र Navratri 2020 : पूजन के बाद जरूर करें मां कात्यायनी की यह आरती Navratri 2020 : शीघ्र विवाह के लिए इस तरह करें मां कात्यायनी की पूजा वास्तु के इन उपायों से मिलेगी जीवन में तरक्की